कटनी: धान खरीदी में भुगतान का प्रतिशत बढ़ायें - कलेक्टर जिला उपार्जन समिति की बैठक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी: धान खरीदी में भुगतान का प्रतिशत बढ़ायें - कलेक्टर जिला उपार्जन समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने धान खरीदी कार्य में एसी नोट, ईपीओ हस्ताक्षरित करने की प्रक्रिया में गति लाकर किसानों की खरीदी हुई धान का भुगतान का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी कार्य, शेष कृषक, अब तक की खरीदी, स्वीकृत पत्रक, ईपीओ, परिवहन, वारदानों की स्थिति एवं भण्डारण की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि रिजेक्शन हुई धान का समिति और कृषकवार चिन्हांकन कर अपग्रेड एवं निस्तारण की कार्यवाही शीघ्र करायें। इस मौके पर सहायक आयुक्त सहकारिता अरुण मसराम, सहायक आपूर्ति अधिकारी के.एस. भदौरिया, जिला प्रबंधक नान पियूष माली, मण्डी सचिव पियूष शर्मा भी उपस्थित थे। धान उपार्जन समिति की बैठक में बताया गया कि अब तक 24 हजार 586 पंजीकृत किसानों से 1 लाख 72 हजार 522 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जिसमें से 1 लाख 44 हजार 698 एमटी धान का परिवहन किया जा चुका है, जो 86 प्रतिशत है। कुल पंजीकृत 49 हजार 937 किसानों में से 49 प्रतिशत किसानों की खरीदी की जा चुकी है। खरीदी की कुल 307 करोड़ रुपये की राशि में से अब तक 17 हजार 355 किसानों को 122 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने किसानों को खरीदी का भुगतान शीघ्र कराने एसी नोट और ईपीओ को हस्ताक्षरित कर जनरेट करने के कार्य में और गति लाने के निर्देश दिये। धान खरीदी के शेष अंतिम दिनों में धान की आवक को देखते हुये कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र की समुचित व्यवस्थायें और वारदानें की उपलब्धता सहज रुप से बनाये रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर कहा कि खरीदी को लेकर खरीदी केन्द्रों में किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि वेयर हाउस से किसानों की रिजेक्ट हुई धान का समितिवार, कृषकवार चिन्हांकन कर अपग्रेड कर खरीदी और निस्तारण तथा वापसी की कार्यवाही समय पर की जाये। उन्होने भण्डारण की समीक्षा करते हुये कृषि उपज मण्डी प्रांगण में लगभग 15 हजार एमटी भण्डारण क्षमता के 15 एकड़ पक्के भाग को आवश्यक व्यवस्थायें कर भण्डारण के लिये तैयार रखने के निर्देश दिये।

Created On :   29 Dec 2020 8:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story