कटनी: सरस्वती विष्णुवेद विद्यालय में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर जागरूकता कार्यक्रम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी: सरस्वती विष्णुवेद विद्यालय में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर जागरूकता कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्यामाचरण उपाध्याय, के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव जिला प्राधिकरण कटनी संजय कस्तवार के दिशा निर्देशन में गुरुवार को सरस्वती विष्णुवेद उच्चतर माध्यिमक विद्यालय कटनी में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीएलव्ही अंजूरेखा तिवारी ने बच्चों को भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार एवं राष्ट के प्रति कर्तव्यों का विस्तार पूर्वक विवरण देते हुये बताया कि हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिये तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अधिकार को प्राप्त करने के लिये हमेशा प्रयास करते रहना चाहिये। इसके साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बालक-बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, संरक्षण, विधि आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराध जो वर्तमान में घटित हो रहे है, उनके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही शासन द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी बताया। छात्र-छात्राओं को समस्यायें आ जाने पर चाईल्ड लाईन नंबर 1098, पुलिस हेल्प लाईन नंबर 100 पर संपर्क करने की सलाह दी।

Created On :   15 Jan 2021 3:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story