- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाइक लेकर निकले संदेही से कट्टा व...
बाइक लेकर निकले संदेही से कट्टा व 45 हजार बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में बीती रात पौने दो बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार एक संदेही को पकड़कर उसके पास से कट्टा, कारतूस व 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस ने महाराजपुर कमानिया के पास घेराबंदी की तो संदेही व्यक्ति लाल रंग की पल्सर लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामगोपाल उर्फ संतोष चड़ार उम्र 28 वर्ष निवासी रहली सागर व वर्तमान पता ब्यौहारबाग स्थित शशिकांत बघेल के मकान में रहना बताया। आधी रात को वहाँ खड़े होने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उसकी तलाशी लेते हुए एक कट्टा, कारतूस व जेब में रखे 45 हजार रुपये नकद व बिना नंबर की पल्सर जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को पकडऩे में सउनि टेकचंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक हितेन्द्र रावत, शुक्रभान की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   27 May 2020 2:43 PM IST