कठिन समय में प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय रखें जनप्रतिनिधि : डा. राउत

Keep better co-ordination with the administration in difficult times - Dr. Raut
कठिन समय में प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय रखें जनप्रतिनिधि : डा. राउत
कठिन समय में प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय रखें जनप्रतिनिधि : डा. राउत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि कोरोना को पराजित करने के लिए सभी अधिकारी सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन के इस कठिन समय में प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को भी बेहतर समन्वय बनाकर काम करना चाहिए। विभागीय आयुक्तालय के सभागृह में निगम पार्षद व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में पालकमंत्री बोल रहे थे। बैठक में पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, विधायक आशीष जैस्वाल, पार्षद प्रफुल्ल गुडधे, मनोज गावंडे, बंटी शेलके, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे, पुलिस आयुक्त डा. भूषणकुमार उपाध्याय, पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी समेत विविध पार्टी के पार्षद उपस्थित थे।

पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में कोविड-19 टास्क फोर्स फोरम के साथ कोविड-19 की समस्या व उसके उपायों पर भी चर्चा की। एंटी बॉडी टेस्टिंग माने क्या व कितना लाभदायी है, इसके लाभ इस पर चर्चा हुई। पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने कहा कि जनधन योजना व निर्माणकार्य कामगार की सूची में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी आए हैं, जो इसके हकदार नहीं हैं। अपात्र लोगों को खुद बाहर होकर सरकार का सहयोग करना चाहिए। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कहा कि अत्यावश्यक सेवा अविरत जारी है। सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है। लोग जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। राशन दुकानों िक शिकायतों का निपटारा होगा।

विद्युत विभाग ने दिए 11 लाख 33 हजार

भास्कर संवाददाता, नागपुर। खापरखेडा महाजेनको कर्मचारी संगठन की आेर से 5 लाख 14 हजार 182 रुपए की मदद मुख्यमंत्री सहायता निधि में की गई। मुख्य अभियंता प्रकाश खंडारे ने चेक पालकमंत्री डा. नितीन राऊत को सौंपा। इसके अलावा कोराडी की राज्य विद्युत निर्मिति कंपनी कर्मचारी संगठन के राजेश पाटील ने 6 लाख 18 हजार 835 रुपए का चेक पालकमंत्री को सौंपा।

Created On :   21 April 2020 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story