- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- किडनी रोग से बचना है तो हाई ब्लड...
किडनी रोग से बचना है तो हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज रखें कंट्रोल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर ही किडनी को नष्ट होने से बचाया जा सकता है। विश्व के जाने-माने किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ ली वाई चुुंग ने ‘उत्तम जीवन के लिए किडनी का बचाव’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में जानकारी दी। सिंगापुर से आये डाक्टर चुुंग ने साफ किया कि उच्च रक्तचाप यानी हाईब्लड प्रेशर व डायबिटीज किडनी की बीमारी की सबसे बड़ी वजह है।
सर्जरी के बाद यदि ठीक से देखभाल व परहेज किया गया तो वह 15 से 17 साल तक चल सकती है। उन्होंने कहा कि अंगों की तत्करी पर शिंकजा कसने के लिए अंगदान को लेकर हर देश ने अपने यहां पर कड़े कानून बनाए है। क्योंकि किसी भी देश की सरकार इस संबंध में कोई रियायत नहीं दे सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत और चीन में यह बीमारी पहले से थी, पर अब यहां डाग्नोसिस होने के कारण लोगों में यह बीमारी चिन्हित हो पा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह किडनी की बीमारी पहले नहीं थी इस दौरान डाक्टर किरान लिम ने लिवर से जुड़ी बीमारी व उसके उपचार को लेकर लोगों को जानकारी दी।
अपनी किडनी सबसे अच्छी
किडनी प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) के विषय में पूछे गए एक सवाल के जवाब में डॉ चुुंग ने कहा कि अपनी किडनी से बेहतर कुछ नहीं होता, फिर चाहे वह कितनी भी खराब स्थिति में क्यों न हो। जहां तक बात किडनी के प्रत्यारोपण के बाद की स्थिति की है तो यह नई कार खरीदने जैसा बिल्कुल नहीं है। नई कार की दो साल तक वारंटी होती है लेकिन किडनी के मामले में ऐसा नहीं है।
मानव शरीर में जब क्रिएटिनिन नामक घटक की बढोत्तरी होती है तो किडनी की बीमारी का खतरा बढता है। इसलिए यदि मरीज को अपने क्रिएटिनन में मामूली बढोत्तरी की जानकारी मिले तो वह तुरंत इलाज के लिए विशेषज्ञ से मिले। आमतौर पर पुरुषों में क्रिएटनिन का स्तर 0.9 से1.3 एमजी-डीएल व महिलाओं में इसका सामान्य स्तर 0.6 से1.1एमजीडीएल होता है।
खास तौर से उच्च रक्तचाप किडनी के लिए सबसे बड़ी समस्या पैदा करता है। इंसान की स्वस्थ जीवन शैली ही उसे इस समस्या से बचा सकती है। मुंबई के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस व्याख्यान के दौरान डा चुुंग ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किडनी से जुड़ी बीमारी की जितनी जल्दी पड़ताल होगी बीमारी को उतनी ही तेजी से खत्म की जा सकती है।
Created On :   14 Oct 2019 5:48 PM IST