- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकास कार्यों में निर्धारित समयावधि...
विकास कार्यों में निर्धारित समयावधि का रखें ध्यानरू खनिज मंत्री
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जनहितैषी और हितग्राहीमूलक कार्यों का क्रियान्वयन विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ करें। आमजन की सुविधाओं के लिए संचालित विकास कार्यों में जवाबदेही भी तय हो। सभी चालू, स्वीकृत और प्रस्तावित विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए अधिकारी कार्य के लिए निर्धारित समयावधि का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही कार्यों का समय.सीमा में भूमिपूजन और लोकार्पण भी करवाएं। यह बात खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित पन्ना विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के अवसर पर कहीं। खनिज मंत्री द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने समीक्षा बैठक में प्रेजेंटेशन के जरिए विभागीय विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार बढाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। इसके लिए राजस्व, खनिज और वन विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर जरूरी कार्यवाही भी सुनिश्चित् करें। मझगांय बांध के लिए वनभूमि की एनओसी के संबंध में भी चर्चा हुई। रूंझ सिंचाई परियोजना के विस्थापितों को ग्राम सिमरधा के बजाय अन्य स्थान पर बसाने, मुआवजा वितरण, ललार गांव के विस्थापन और आदिवासी बाहुल्य गांव जरधोबा में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया। महाविद्यालय को आवंटित जमीन के सीमांकन और नवीन शैक्षणिक सत्र से कक्षायें शुरू कराने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अजयगढ में नवीन पावर स्टेशन स्थापना की कार्यवाही अविलंब शुरू कराएं। बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी और आरईएस द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत सडकों के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण दल गठित कर 15 दिवस में मजरा-टोलों को राजस्व ग्राम बनाने की कार्यवाही पूर्ण करें और प्रमाण पत्र जारी करें। गांव में नवीन राजस्व ग्राम का बोर्ड भी लगवाएं। निर्माण कार्यों का डीपीआर तैयार कर परीक्षण कराएं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जाए। विकास कार्यों में वन विभाग से संबंधित क्लीयरेंस का प्रस्ताव भेजें। आगामी 15 मार्च तक किलकिला और खोरा फीडर का काम शुरू कराने के पूर्व कार्य स्थल का सर्वे कर अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराने, नजरबाग मैदान में स्टेडियम निर्माण सहित विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट और अन्य खेल गतिविधियों के आयोजन की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपे जाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। खनिज मंत्री ने ग्राम मडला की नल जल योजना के कार्यों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   31 Jan 2022 1:22 PM IST