- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- वनविभाग की निगरानी में सारस और...
वनविभाग की निगरानी में सारस और विदेशी मेहमान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गोंदिया जिले में इनदिनों सारस व विदेशी मेहमान पंछियों ने डेरा डाल रखा हैं। हजारों किलोमीटर की लंबी दूरी का सफर तय कर जिले में पहुंचे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की ओर से उनकी विशेष निगरानी रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि, गोंदिया में सारस पक्षियों के साथ विदेशी पक्षी विचरण कर रहे हैं। लेकिन वे विभिन्न कारणों से असुरक्षित देखे जा रहे हैं। पक्षी संवर्धन तथा उनके अधिवास पर वनविभाग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही हैं। दिन-रात व समय-समय पर अधिवास क्षेत्रों में वनविभाग की टीम गश्त लगा रही हैें। ताकि पक्षी सुरक्षित रहे। विशेष उल्लेखनीय है कि, अभी तक सारस व विदेशी पक्षियों की शिकार, विद्युत करंट व जहरीले भोजन खाने से मृत्यु हुई है। बता दें कि, विदर्भ में गोंदिया के परसवाड़ा व झिलमिली तालाब किनारे सारस पक्षी पाए जाते हैं, जो गोंदिया के लिए शान हैं। इसी के साथ हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर विदेशी पक्षी झिलमिली व परसवाड़ा तालाब पर दिसंबर माह से पहुंच जाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा सारस पक्षी के दर्शन करने व पक्षी संवर्धन के लिए विशेष उपाय योजना के तहत काम किया जा रहा है। सारस को देखने के लिए बढ़ी मात्रा में पर्यटक इन जलाशयों पर पहुंचते हैं। अभी तो सारस के साथ विदेशी पक्षियों ने डेरा डाल रखा है। लेकिन क्षेत्र में वर्तमान में पक्षी असुरक्षित देखे जा रहे हैं। कीटकनाशक का प्रयोग फसलों पर किए जाने से पक्षियों के लिए घातक साबित हो रहा है। इस संदर्भ में समाचार प्रकाशित कर शासन का ध्यानाकर्षण करने का महत्वपूर्ण कार्य समाचार पत्रों के माध्यम से किया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने इन क्षेत्रों पर पक्षी संवर्धन के लिए विशेष निगरानी रखने के लिए उपाय योजना शुरू कर दी है। बताया गया है कि परसवाडा और झिलमिली जलाशय क्षेत्रों में वनविभाग की टीम व्दारा गश्त शुरू की है। उनके अधिवास व उनकी सुरक्षा पर वनविभाग की टीम व्दारा पैनी नजर रखी जा रही है।
Created On :   31 Dec 2021 5:55 PM IST