रोड पर बिल्डिंग मटेरियल रखना पड़ेगा महंगा

Keeping building material on the road will be expensive
रोड पर बिल्डिंग मटेरियल रखना पड़ेगा महंगा
पन्ना रोड पर बिल्डिंग मटेरियल रखना पड़ेगा महंगा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। सडक़ों एवं गलियों में बिल्डिंग मटेरियल रेत, गिट्टी, ईंट व पत्थर इत्यादि रखकर मार्ग बाधित करने वालों के लिए नगर पालिका द्वारा मुनादी सूचना जारी की गई है और माइक एलाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को सूचित कर दिया गया है कि वह सडक़ों पर रखे गए। अपने मटेरियल को 24 घंटे के अंदर हटा लें अन्यथा नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिसमें सामग्री जप्ती भी की जा सकती है। बता दें कि नगर के विभिन्न वार्डों की गलियों में बिल्डिंग मटेरियल रखकर मार्ग को बाधित करने वालों की लापरवाही लगातार चल रही थी। जिसके चलते आए दिन हादसे भी हो रहे थे। नगर पालिका द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ  कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। अब देखना यह है कि बिल्डिंग मटेरियल सडक़ में रखने वालों के द्वारा कितने समय में यह मटेरियल सडक़ों से हटाया जाता है या नहीं हटाने पर नगर पालिका द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। 
 

Created On :   29 April 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story