थाने के अंदर हत्या के आरोपी ने पिया एसिड मचा हड़कंप -खमरिया थाने की घटना, गंभीर , हालत में मेडिकल पहुँचाया 

Khamaria police station incident, serious, medically transported in condition
थाने के अंदर हत्या के आरोपी ने पिया एसिड मचा हड़कंप -खमरिया थाने की घटना, गंभीर , हालत में मेडिकल पहुँचाया 
थाने के अंदर हत्या के आरोपी ने पिया एसिड मचा हड़कंप -खमरिया थाने की घटना, गंभीर , हालत में मेडिकल पहुँचाया 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम घाना में रविवार की सुबह एक पुराने जर्जर मकान में रहने वाली 50 वर्षीय महिला शीला चौधरी की गला रेतकर हत्या के संदेह में पकड़े गए आरोपी ने महिला की हत्या करना कबूला और फिर बाथरूम जाने के बाद वहाँ रखा एसिड पी लिया। आरोपी द्वारा एसिड पीने से उसकी हालत बिगड़ी और इसकी जानकारी लगने पर थाने में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आरोपी को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।   सूत्रों के अनुसार घाना स्थित सम्मति कॉलोनी में पन्नी बीनने वाली 50 वर्षीय महिला शीला चौधरी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जानकारी मृतका से कबाड़ का सामान खरीदने वाले हमीद ने पुलिस को दी थी। इस अंधी हत्या के मामले में संदेहियों की धरपकड़ की गई थी जिसमें हमीद को भी थाने बुलाकर पूछताछ की गई। उक्त संदेही से सघन पूछताछ किए जाने पर उसने महिला की हत्या करना कबूल कर लिया था। आरोपी ने कबूला कि शनिवार की रात वह शीला चौधरी के घर पहुँचा था और उससे शराब माँगी थी लेकिन उसने शराब देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर विवाद होने पर उसने शीला चौधरी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। 
इनका कहना है
महिला की हत्या करना कबूल करने वाले हमीद नामक कबाड़ी ने थाने के बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 
-संजय अग्रवाल, एएसपी  
 

Created On :   23 Jun 2021 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story