शंकर महादेवन के गीतों पर झूमा नागपुर

Khasdar Cultural Festival - Nagpur dances on the songs of Shankar Mahadevan
शंकर महादेवन के गीतों पर झूमा नागपुर
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव शंकर महादेवन के गीतों पर झूमा नागपुर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुरों के बादशाह और युवाओं के चहेते गायक शंकर महादेवन ने शनिवार की शाम खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में नागपुर वासियों पर अपना जलवा इस तरह बिखेरा कि हर कोई उनके सुरों पर झूमने लगा। उनकी एक झलक पाने ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय नागपुर प्रांगण में भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान एक से बढ़कर एक गीत पेश किए। तेरे नैना, रॉक ऑन, सजदा, दिलबरो, बोल हलके हलके, सलामे इश्क, आदि धमाकेदार गीतों की प्रस्तुति दी गई। ‘लक्ष्य’ गीत  डॉक्टर, सैनिक और फ्रंट लाइन वर्कर्स को समर्पित किया। ‘प्रिटी वुमन’ गीत वुमन पॉवर को समर्पित किया। वक्रतुंड महाकाय  गणेश वंदना से पार्श्वगायक शंकर महादेवन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर को समर्पित किया गया। दो मिनट का मौन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

रद्द करना पड़ा था कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव के चलते महोत्सव को आधे में ही रद्द करना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर महोत्सव की शुरुआत शंकर महादेवन के गीतों से की गई है। महोत्सव में अन्य कलाकारों द्वारा विविध प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

गडकरी ने बदली विकास की परिभाषा

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नितीन गडकरी के माध्यम से कलाकारों को मंच मिल रहा है। कई स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में जाने का मौका मिला है। विकास की परिभाषा बदलने के साथ ही नागरिकों का सांस्कृतिक, बौद्धिक विकास की ओर भी ध्यान दिया है। उन्हीं की संकल्पना से खासदार महोत्सव की शुरुआत हुई है।

आज सुनिधि चौहान का कॉन्सर्ट

रविवार को महोत्सव में इंडिपॉप क्वीन सुनिधि चौहान के लाइव इन कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया है।

इनकी रही उपस्थिति

साहित्य, संस्कृति, संगीत, नाट्य, नृत्य आदि कलाओं का संगम कहे जाने वाले खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।  मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, सांसद कृपाल तुमाने,  विकास महात्मे, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, समीर कुणावार, सुधाकर देशमुख, परिणय फुके, विकास कुंभारे, नागो गाणार, मोहन मते, पूर्व मंत्री  प्रवीण खोटे पाटील, डॉ. मिलिंद माने, प्रवीण दटके, एड. सुलेखा कुंभारे, डॉ. मदन कापरे, डॉ. विभा दत्ता, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे। शंकर महादेवन के साथ शहर की गायिका श्रीनिधि घटाटे का नितीन गडकरी व पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल कुलकर्णी, प्रस्तावना जयप्रकाश गुप्ता ने रखी। आभार प्रा. राजेश बागडी ने माना। आयोजन समिति के प्रा. अनिल सोले, उपाध्यदक्ष प्रा. मधुप पांडे, डॉ. गौरीशंकर पाराशर, अशोक मानकर, दिलीप जाधव, अविनाश घुशे, हाजी अब्दुुल कादीर, संदीप गवई, संजय गुलकरी, रेणुका देशकर, आशीष वांदिले, चेतन कायरकर, भोलानाथ सहारे, किशोर पाटील आदि उपस्थित थे। 

 

Created On :   20 March 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story