- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपहरण कर किशोरी से रचाई शादी -...
अपहरण कर किशोरी से रचाई शादी - अपहृत किशोरियाँ साईंखेड़ा में मिलीं, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र से विगत 2 जुलाई को लापता हुईं 16 व 14 वर्षीय किशोरियों को पुलिस ने दोनों को साईंखेड़ा से दस्तयाब किया है। दोनों किशोरियों को थाने लाकर पूछताछ की जाने पर पता चला कि अपहरण के बाद एक आरोपी ने 16 वर्षीय किशोरी से ब्याह रचा लिया था वहीं दूसरी किशोरी से उसका साथी भी शादी करने की तैयारी में था। थाना क्षेत्र में रहने वाली दो किशोरियों की अचानक घर से गायब होने की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। तलाशी के दौरान किशोरियों के नरसिंहपुर जिला के साईंखेड़ा में होने का पता चलने पर पुलिस ने उन्हें दस्तयाब किया। पूछताछ में 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि उसे रांझी क्षेत्र में रहने वाले पवन श्रीवास ने अपने प्रेमजाल में फँसाया और अपने साथ भगा ले गया था। 2 जुलाई को वह 14 वर्षीय किशोरी के साथ मदन महल स्टेशन पहुँची थी वहाँ पर पवन और उसका साथी कार्तिक सोनकर मिले व झाँसा देकर साईंखेड़ा ले गये। वहाँ पवन ने 16 वर्षीय किशोरी से शादी कर उसका दैहिक शोषण किया वहीं उसकी सहेली से कार्तिक भी शादी करने की तैयारी में था लेकिन इसके पहले ही उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के बाद किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   7 July 2021 4:44 PM IST