लाठी एवं चाकू से हमला कर किसान की हत्या, हार्वेस्टर चलवाने को लेकर हुआ था विवाद 

Killing of farmer by attacking with sticks and knife, there was a dispute over running harvester
लाठी एवं चाकू से हमला कर किसान की हत्या, हार्वेस्टर चलवाने को लेकर हुआ था विवाद 
लाठी एवं चाकू से हमला कर किसान की हत्या, हार्वेस्टर चलवाने को लेकर हुआ था विवाद 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां समीपी एक ग्राम में आज प्रात: दो लागों ने एक किसान की लाठी एवं चाकू से हमला कर हत्या कर दी ।वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए ।  थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान ने बताया कि आज  प्रात: लगभग 10-30 बजे विक्टोरिया अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गाडरखेडा निवासी  पुष्पेन्द्र पटेल उम्र 30 वर्ष को मारपीट में आयी चोटों के कारण परिजनों द्वारा उपचार हेतु लाया गया था, पुष्मेन्द्र पटेल को चैक करने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमलेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी गाडरखेडा बताया कि वह खेती-किसानी करता है। कल हार्वेस्टर से अपने खेत में कटाई करवा रहा था, दोपहर लगभग 2 बजे गॉव के आकाश पटेल एवं तुलसी पटेल खेत में आकर बोलने लगे कि पहले हार्वेस्टर हमारे खेत मे चलेगा, और उससे वाद विवाद करते हुये चले गये, आज सुबह लगभग 8 बजे वह मोटर सायकिल में अपने छोटे भाई के साथ बैठकर दूध लेने दवेरी पटपरा जा रहा था, मोटर सायकिल छोटा भाई पुष्पेन्द्र चला रहा था, जैसे ही खेरमाई मंदिर के पास पहुंचे वहॉ पर पहले से खडे आकाश पटेल एवं तुलसी पटेल हाथ देकर मोटर सायकिल को रोके तो भाई पुष्पेन्द्र ने मोटर सायकिल रोक दी, मोटर सायकिल रोकते ही दोनों हार्वेस्टर की बात को लेकर विवाद करने लगे, तुलसी ने लाठी से तथा आकाश ने चाकू से पुष्पेन्द्र पर हत्या करने की नीयत से हमला कर पेट, कमर एवं हाथ पैर में चोट पहुंचा दी, वह बीच बचाव करने गया तो उसके साथ भी हाथ मुक्को से मारपीट की है, उसके शोर मचाने पर  दोनों भाग गये।  पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये  धारा 302, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 

Created On :   18 April 2020 9:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story