कियोस्क सेंटर संचालक पर धोखाधड़ी के आरोप, युवती ने की कोतवाली में शिकायत
डिजिटल डेस्क,सिवनी। एक युवती के साथ 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती ने एक क्यिोस्क सेंटर संचालक पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सूफी नगर निवासी रोजीना खान ने अपनी शिकायत में बताया कि किदवई वार्ड के गंगानगर में क्यिोस्क सेंटर संचालित है। उसका खाता बारापत्थर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में है। क्यिोस्क सेंटर के संचालक ने अलग अलग तारीखों में उसके खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए।
बैंक से पता लगी जानकारी
युवती ने बताया कि जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो वह बैंक गई। यहां पर पता लगा कि क्यिोस्क सेंटर के माध्यम से 40 हजार रुपए निकाले गए हैं। रोजीना के अनुसार वर्ष 2021 में 22 सितंबर, एक अक्टूबर, छह नवंबर और दो दिसंबर को 10-10 हजार रुपए निकल गए हैं। यह पैसा उसकी बगैर किसी जानकारी और किसी दस्तावेज के निकाले गए हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Created On :   14 March 2023 2:28 PM IST