किसान हितैषी फैसले और कृषि योजनाओं की जानकारी देने ग्रामों में प्रारंभ हुईं किसान पंचायत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
किसान हितैषी फैसले और कृषि योजनाओं की जानकारी देने ग्रामों में प्रारंभ हुईं किसान पंचायत

डिजिटल डेस्क, कटनी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के कल्याण पर केन्द्रित योजनाओं एवं सरकार के किसान हितैषी फैसलों की जानकारी देने गांव-गांव किसान पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों मे कृषि सुधार विधेयक के लाभ की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी। जिले के विकासखण्ड और बड़ी ग्राम पंचायतों में 26 दिसम्बर से किसान पंचायतें आयोजित की जा रही हैं। जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं किसानों की उपस्थिति में चौपाल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और उनकी समस्याओं का निदान भी किया जायेगा। किसान सम्मेलनों के सुचारु संचालन के लिये जनपद पंचायत के सीईओ को नोडल अधिकारी और एसडीओ कृषि को समन्वय अधिकारी बनाया गया है। ग्राम पंचायतों में चौपाल के दौरान बैठक व्यवस्था ग्राम पंचायत के सचिव और जीआरएस द्वारा की जायेगी। गांव-गांव में किसान सम्मेलन आयोजन के लिये विकासखण्ड वार कैलेण्डर निर्धारित कर तीन-तीन कृषि उद्यानिकी एवं आत्मा परियोजना के अधिकारियों को शामिल कर दो से तीन दल गठित किये गये हैं। दलों के शामिल अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कैलेण्डरवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत बहोरीबंद में स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, तेवरी, छपरा, कौडि़या, बचैया, बाकल, चरगवां, पड़वार, सिंहुड़ीकला, देवरी, कुंआ, निवास, धूरी, बंधी स्टेशन और खम्हरिया ग्राम पंचायतों में 26 दिसम्बर से 2 जनवरी के बीच किसान सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। इन सम्मेलनों के लिये एसडीओ बहोरीबंद आर.के. चतुर्वेदी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ढीेमरखेड़ा विकासखण्ड में इसी अवधि में उमरियापान, सिलौंड़ी, दशरमन, खम्हरिया, खमतरा, मुरवारी, पौनिया, भमका, कछारगांव बड़ा, धरवारा, अंतरवेद, पहरुआ, झिन्ना पिपरिया में किसान सम्मेलन आयोजित होंगे। जिनमें विकासखण्ड प्रभारी उप परियोजना संचालक आत्मा रजनी चौहान को बनाया गया है। बड़वारा विकासखण्ड में पिपरियाकला, बम्हनगवां, हदरहटा, कुठिया मझगवां, खितौली, भजिया, बड़वारा, बिचपुरा, करौंदीखुर्द, करेला, मझगवां, सलैया सिहोरा, कुंआ, बसाड़ी, रोहनिया, बुजबुजा, जगुआ, विलायतकलां, परसेल, भुड़सा और नदावन ग्राम पंचायत में किसान सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। विकासखण्ड रीठी में ग्राम पंचायत बिलहरी, बड़गांव, रीठी, बड़खेरा, अमगवां, हरद्वारा, गुरजीकला ग्राम पंचायत, विकासखण्ड कटनी अन्तर्गत जरवाही, कन्हवारा, हीरापुर कौडि़या, हिरवारा, जुहली, कैलवारा खुर्द, देवरी हटाई, जोबीकला पहाड़ी, पडुआ, हरदुआ, पड़रिया, कटंगीकला, चाका, शाहपुर, सिंघनपुरी, विकासखण्ड विजयराघवगढ़ में गैरतलाई, कारीतलाई, सिनगौड़ी, भैंसवाही, हर्रैया, नन्हवाराकला, उबरा, इटौरा, देवराकलां, गुड़गुड़ौंहा, बंजारी, दुर्जनपुर, अमेहटा, डोकरिया, सलैया कोहारी, परसवारा, गुड़ेहा और मोहास ग्राम पंचायत में 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक किसान सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। विकासखण्ड प्रभारी द्वारा प्रत्येक दल प्रभारी से प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त कर उप संचालक किसान कल्याण को प्रेषित की जायेगी।

Created On :   28 Dec 2020 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story