किशोर श्रीवास्तव पुन: बने जिला लोक अभियोजक

Kishor Srivastava re-elected as District Public Prosecutor
किशोर श्रीवास्तव पुन: बने जिला लोक अभियोजक
पन्ना किशोर श्रीवास्तव पुन: बने जिला लोक अभियोजक

डिजिटल डेस्क , पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार के विधि विभाग ने पन्ना जिले के जिला लोक अभियोजक की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव को पुन: जिला लोक अभियोजक बनाया गया है। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव का विधि क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। जैसे ही किशोर श्रीवास्तव को पुन: लोक अभियोजक बनाए जाने की जानकारी लोगों को मिली लोग बधाई देने उनके घर पहुंचे। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार किशोर श्रीवास्तव को बधाई देने उनके घर पहुंचे और पुष्पगुच्छ भेंट किया। उनके इष्ट मित्रों ने बधाई दी है और अधिवक्ताओं ने उनको पुन: लोक अभियोजक बनाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। सुबह से ही न्यायालय और घर में लोगों द्वारा उन्हें बधाई दी गई। वहीं पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, नीलम राज शर्मा, कादर खान ने भी उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी है।  

Created On :   14 Feb 2022 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story