- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हैल्पलाइन में कॉल कर पतंग और मांझा...
हैल्पलाइन में कॉल कर पतंग और मांझा माँग रहे बच्चे, एक बुजुर्ग ने माँगी एक बोरा शक्कर -हर जिद के आगे झुक रहे कर्मचारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संकट के बीच कई वाक्ये ऐसे हो रहे हैं जिन पर कुछ लोग माथा पीट रहे हैं तो कुछ उसमें भी आनंद की तलाश कर रहे हैं। लगातार तनाव में काम करने वाले निगम के अधिकारियों को हनुमानताल चाँदनी चौक में गत दोपहर ऐसे ही कई अनुभव हुए और उन्होंने इनके लिए कोई रास्ता निकालने की तैयारी भी शुरू कर दी है। निगम ने चाँदनी चौक में उप कार्यालय बनाया है और यहाँ लगभग दिन भर कॉल आते हैं। कुछ बच्चों ने कॉल कर पतंग और मांझा की डिमांड की तो कुछ ने जरूरी सामग्री माँगी। एक बुजुर्ग ने तो हद कर दी और सीधे एक बोरा शक्कर ही माँग ली। हालाँकि वे यह नहीं बता पाए कि इतनी शक्कर का वो करेंगे क्या। बताया जाता है कि चाँदनी चौक में बनाए गए नगर निगम के उप कार्यालय का निगम के अपर आयुक्त वित्त रोहित सिंह कौशल ने निरीक्षण किया और कर्मचारियों तथा अधिकारियों से चर्चा की तो उन्हें जो बताया गया उस पर श्री कौशल पहले तो चौंके फिर उन्हें भी हँसी आ गई। कर्मचारियों ने बताया कि यहाँ सभी जगह निगम के उप कार्यालय में बनाए गए हैल्प सेंटर का नम्बर दिया गया है, जिसमें यह उल्लेख है कि उन्हें जो भी आवश्यक सामग्री चाहिए उसके सूची यहाँ दर्ज करा दी जाए। उन्हें सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी और उसकी राशि ले ली जाएगी। इसी नम्बर पर पूरे दिन कई बच्चे फोन करते हैं और पतंग तथा मांझा की डिमांड करते हैं। उनका कहना है कि हमें जाने नहीं मिल रहा, जबकि इस मौसम में पतंग उड़ाई जाती है, इसलिए निगम इस डिमांड को पूरी करे। श्री कौशल ने कहा कि यह सेंटर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
Created On :   25 April 2020 2:27 PM IST