- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेड़ों के महत्व जानकर, बन रहे...
पेड़ों के महत्व जानकर, बन रहे प्रकृति की आवाज
-दैनिक भास्कर के पौधे अपने परिजन के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर शहरवासियों ने मिलकर नीम के पौधे रोपे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हमारी जीवन धारा हैं वृक्ष। इनके महत्व को समझकर, हमें प्रकृति की आवाज बनना होगा। शहर के कोने-कोने में हरियाली हो और दूषित वायु से मुक्ति मिल सके, इस बात का ख्याल रखना होगा। इन्हीं संदेशों के साथ सोमवार को दैनिक भास्कर का पौधे अपने परिजन अभियान आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत शहर के विभिन्न जगहों पर शहरवासियों ने मिलकर नीम के पौधे रोपे। किसी ने संदेश देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में पेड़ों को पूजा की जाती है, इसलिए इनका संरक्षण करना हमारा दायित्व है। वहीं किसी ने यह संदेश दिया कि जितने पौधे लगाए जाएँगे, भविष्य में हम उतनी ऑक्सीजन अर्जित कर सकेंगे।
लोगों में लानी है जनजागरुकता-
आज बेहद जरूरी हो चुका है कि लोग पेड़ों के महत्व को समझें। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली। इसलिए हमें जागरूक होना होगा। आओ मिलकर पौधा लगाएँ, ताकि आने वाले समय में बेहतर ऑक्सीजन जोन बन सके। यह कहना रहा पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल का, उन्होंने सिविल लाइन पार्क में नीम के पौधे लगाते हुए अपने विचार रखे। इस मौके पर अमित अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रतीक पाण्डे, सुनील रजक, महेश बाबा आदि शामिल रहे।
पेड़ों की मिलकर करेंगे सेवा-
हम सभी को प्रकृति प्रेमी बनना होगा। भास्कर के इस अभियान से जुड़कर कई लोगों में जागरुकता आ रही है, जगह-जगह पौधे लगाए जा रहे हैं। हम इनको बड़ा करेंगे और मिलकर सेवा भी करेंगे। उक्त विचार महाराष्ट्र शिक्षण मण्डल के अध्यक्ष डॉ. जयंत कुमार तनखीवाले ने पौधा रोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस मौके पर महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. डीएस हजारी, महाकौशल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरके गुजराल, मण्डल सचिव प्रमोद पाठक आदि की उपस्थिति रही।
हमारी संस्कृति में वृक्षों को पूजा जाता है-
आदित्य कॉन्वेंट स्कूल, गोपाल विहार में नीम का पौधा रोपा गया। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर व प्राचार्य दिव्या वाजपेयी ने कहा कि वृक्ष हैं तो हमारा जीवन है। हमारी संस्कृति के अनुसार वृक्षों को पूजा जाता है। पेड़ हमें काफी कुछ प्रदान करते हैं, ऐसे में हमें भी उनकी सेवा करनी चाहिए। पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन अमित वाजपेयी, अर्चना सुनोने, अनुपमा मिश्र, संजय खरे, राजुल जैन, दिव्या, अंजली, सोमा पॉल की मौजूदगी रही।
जीवनधारा हैं पेड़, मिलकर करें संरक्षित-
मार्बल सिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ. संजय नागराज ने पारसी धर्मशाला परिसर में नीम का पौधा लगाते हुए कहा कि पेड़ हमारी जीवनधारा हैं। इन्हें संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है। वहीं पारसी समाज के अध्यक्ष डोराभ बजान ने कहा कि वे प्रकृति प्रेमी हैं और वे हमेशा प्लांटेशन करते हैं। दैनिक भास्कर के साथ जुड़कर अच्छा लगा। कार्यक्रम में समाज के सचिव केरमान बाटलीवाले, वॉइस प्रेसिडेंट एसडी मानिक शाह आदि की उपस्थिति रही।
समाज में फैल रही पॉजिटिविटीज-
मैं यह संदेश देना चाहता हूँ कि पौधे रोपने के बाद उनकी देखभाल की जानी चाहिए। पौधे लगाते वक्त सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी जरूर लगाएँ। यह कहना है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मप्र स्टेट ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. दीपक साहू का, उन्होंने बताया कि पौधा रोपण कार्यक्रम से समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह हो रही है। वहीं दूसरों को प्रेरणा भी मिल रही है। कार्यक्रम में आईएमए सचिव डॉ. ब्रजेश चौधरी, आईएमए के पूर्व प्रांतीय सचिव डॉ. आरके पाठक, आईएमए के कोषाअध्यक्ष डॉ. सुनील बहल ने मिलकर पौधे लगाए।
Created On :   2 Aug 2021 11:26 PM IST