कोरबा : मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, कोरबा। राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को होगा कार्यक्रम कोरबा 30 अक्टूबर 2020 कोरबा जिले के सतरेंगा पर्यटन स्थल को देश के पर्यटन मानचित्र पर अब स्थाई जगह मिल जायेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस ई-लोकार्पण आयोजन में राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गृह, जेल एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज शामिल होंगे। कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर एवं सरपंच ग्राम पंचायत सतरेंगा श्री धनसिंह कंवर भी मौजूद रहेंगे।

Created On :   31 Oct 2020 3:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story