कोरबा : सभी सार्वजनिक उपक्रम अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे बनायें कोविड आईसोलेशन सेंटर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरबा : सभी सार्वजनिक उपक्रम अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे बनायें कोविड आईसोलेशन सेंटर

डिजिटल डेस्क, कोरबा। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को सौंपी समन्वय की जिम्मेदारी कोरबा 11 सितंबर 2020/बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरबा जिले मे कोविड पाॅजिटिव मरीजो के इलाज के लिए सुविधायें बढ़ाने जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आने वाले दिनों में कोविड मरीजो के इलाज के लिए कोरबा के सभी सार्वजनिक उपक्रम प्रबंधनों से अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे एक-एक कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। श्रीमती कौशल ने एसईसीएल, बालको, एनटीपीसी, सीएसईबी से लेकर लैंको जैसे सार्वजनिक उपक्रमों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने मे समन्वय के लिए संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी भी दी है। कलेक्टर ने एक महत्वपूर्ण बैठक मे राजस्व अधिकारियों को आने वाले दिनो मे कोविड मरीजो के इलाज और वायरस के फैलाव को रोकने के लिए तैयार की गई रणनीति पर विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। कोरबा के कोयला खदान क्षेत्रों के नगरीय और ग्रामीण इलाको से लेकर विद्युत उत्पादक इकाईयों एनटीपीसी, एसईसीएल तथा बालको क्षेत्र मे कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए उपयुक्त भवन तलाशने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने सभी सार्वजनिक उपक्रम क्षेत्रो मे कम से कम 100 बिस्तर क्षमता का सेंटर बनाने के लिए जरूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इन आईसोलेशन सेंटरो मे सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और उस क्षेत्र मे रहने वाले कोविड संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सकेगा। इन आईसोलेशन सेंटरो मे सार्वजनिक उपक्रमो के अस्पतालो और स्वास्थ्य केन्द्रो के डाॅक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवायें देंगे। कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रमो के प्रबंधनो से चर्चा कर तीनो अनुभागो के राजस्व अधिकारियों को भवन चिन्हांकित करने और भवन मे कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए आपसी समन्वय के निर्देश दिये हैं। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनो मे जिस तरह से जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे मे प्रशासन पहले से ही उनके बेहतर इलाज की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने मे लग गया है। उन्होने ने कहा कि कोविड संक्रमण के इस चरण मे प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जिले मे मृत्यु दर कम करना है। श्रीमती कौशल ने संक्रमण को बढ़ने से रोकने के उपायों के साथ-साथ संक्रमित मरीजो के आईसोलेशन और उनके इलाज के लिए जरूरी व्यवस्थायें समय रहते करने पर जोर दिया है। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजो कीे मृत्यु की दर को कम करने के लिए टेस्ट, आईसोलेट तथा ट्रीट के फार्मूले को अपनाने के निर्देश दिए। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लोगो के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। पाॅजिटिव मरीजो के प्राथमिक संपर्क मे आये सभी लोगो की पहचान करके जल्द से जल्द सभी लोगो के कोरोना टेस्ट व्यापक संख्या मे किये जायेंगे। मरीजो को लक्षणो के आधार पर होम आईसोलेशन, आईसोलेशन सेंटर या विशेष कोविड अस्पताल मे रखकर इलाज किया जायेगा। क्रमांक 490/रात्रे/नागेश/

Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story