कोसिया ने उद्योग मंत्री को एमएसएमई की समस्याओं से अवगत कराया

Kosia apprised the Minister of Industries about the problems of MSMEs
 कोसिया ने उद्योग मंत्री को एमएसएमई की समस्याओं से अवगत कराया
नागपुर  कोसिया ने उद्योग मंत्री को एमएसएमई की समस्याओं से अवगत कराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर| कोसिया विदर्भ के पदाधिकारियों ने राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई से मुलाकात कर उन्हें विदर्भ क्षेत्र में एमएसएमई के समक्ष आने वाले विभिन्न मुद्दों और समस्याओं से अवगत कराया। कोसिया ने मंत्री को विभिन्न मुद्दों और संभावित समाधानों के बारे में ज्ञापन भी सौंपा। जिन प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला गया उनमें पीएसआई -19 योजना में 50 से 100 करोड़ रुपए की श्रेणी में आने वाले उद्योगों को राहत देने, कम से कम एलएसआई इकाइयों के बराबर विशेष एलएसआई प्रोत्साहन देने की मांग की। रेडी रेकनर दरों के आधार पर एमआईडीसी प्लॉट धारकों पर कर लगाने में आ रही परेशानी से भी उन्हें अवगत कराया गया। बैठक में कोसिया के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह, उपाध्यक्ष वैभव अग्रवाल, सचिव प्रणव अंबासेलकर, सीई, एमआईडीसी राजेश जंजाड़, जेडीआई अशोक धर्माधिकारी, उप-सीईओ अजय मोरे उपस्थित थे।

लहूजी साल्वे को किया अभिवादन

ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी लहूजी साल्वे को लहू सेना की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। सेना के संस्थापक-प्रमुख प्रमुख संजय कठाले की अध्यक्षता में लहूजी साल्वे उद्यान, अंबाझरी में लहूजी साल्वे की प्रतिमा को अभिवादन  किया गया। सतीश शिरसवान, विनायक इंगोले, नगरसेवक अमर बागले आदि उपस्थित थे। सफलतार्थ गणेश साल्वे, रवींद्र खडसे, नाना चव्हाण, अशोक खडसे, दीपक पवार, हेमंत खडसे, राजू साल्वे, संजय जाधव, बंटी इंगले, संजय पोटफोडे आदि उपस्थित थे।

Created On :   18 Feb 2022 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story