कोतवाली पुलिस की दबिश, 1 लाख 52 हजार नगद के साथ डेढ़ दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Kotwali police raid, arrested one and a half dozen accused with 1 lakh 52 thousand cash.
कोतवाली पुलिस की दबिश, 1 लाख 52 हजार नगद के साथ डेढ़ दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
घर में सजी थी जुआडिय़ो की महफिल कोतवाली पुलिस की दबिश, 1 लाख 52 हजार नगद के साथ डेढ़ दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

डिजीटल डेस्क, मंडला। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिङ्क्षझया क्षेत्र के एक घर में जुआडिय़ो की महफिल सजी थी। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस की टीम आधी रात को सिविल यूनिफॉर्म में गई थी। फिर घेराबंदी कर डेढ़ दर्जन जुआडिय़ो को पकड़ा गया। जुआ की फड़ से एक लाख 52 हजार नगद के साथ 11-11 बाइक व मोबाईल भी जब्त किए गए है। पंन्द्रह दिनो में कोतवाली पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है।

बताया गया है, कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कुछ ठिकानो में जुआ की फड़ बैठ रही है। गाजीपुर के नर्मदा तट में जुआडिय़ो का मजमा लगा रहता है। यहां तक पुलिस के डर से जुआरी रोज ठिकाना बदल-बदल कर फड़ जमाते हैं। लिहाजा पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात दबिश देने की योजना बनाई। पुलिस को पता चला कि जुआ खिलाने वाले फड़दार शिकवा शिकायत के चलते आज ठिकाना बदल रहे है। जुआडिय़ो तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तरकीब निकाली और पुलिस की टीम वर्दी में ना जाकर सिविल यूनिफॉर्म में गई। एक टीम रेंकी करने के लिए पहले से पहुंची और बिंझिया के घर पास खड़ी हो गई। इसके बाद कुछ पुलिस कर्मी बाइक से पहुंचे। इस तरह घर को चारो तरफ से घेर लिया। घर घुसते ही डेढ़ दर्जन जुआडी रूपए रखकर ताश पत्तो को दिखाते हुए हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से एक लाख 52 हजार रूपए बरामद किए। डेढ़ दर्जन जुआडिय़ो को थाने ले जाया गया। इसके साथ मौके पर 11 बाइक और 11 मोबाईल भी जब्त किए गए।

ये जुआड़ी पकड़ाए-

लंबे समय से जुआ की फड़ चल रही थी। जिसमें शातिर बदमाश इमरान उर्फ मनू पिता रज्जव खान निवासी जवाहर वार्ड, विक्की पिता साधु शरण पटेल निवासी बिनैका तिराहा, विशाल पिता प्रहलाद सिंधिया निवासी डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, वीरेन्द्र कुमार लोधी पिता रूप सिंह निवासी बिङ्क्षझया, राजकुमार पिता शंकर लाल लाहोरिया निवासी बिनैका, आजिम खान पिता नसीर खान निवासी धनीराम वार्ड, सुरेन्द्र पिता लल्लू लाल साहू निवासी, रानी दुर्गावती वार्ड, शिवम पिता सोनी लाल सिंधिया निवासी सुभाष वार्ड, अशोक पिता बाबूलाल यादव निवासी रेल्वे स्टेशन महाराजपुर, नारायण प्रसाद पिता अनंतराम कछवाहा निवासी पुरवा, संदीप पिता सुरेश नंदा निवासी महात्मा गांधी, इमरान पिता रज्जब खान निवासी जवाहर वार्ड, सुनील पिता गणेश यादव निवासी लाल बहादुर शास्त्री, प्रकाश पिता धनराज पालीवाल निवासी बिङ्क्षझया,  गणेश पिता सुदर्शन नंदा को पकड़ा गया है।

पुलिस के डर से बदला था ठिकाना-

बताया गया है, कि यह जुआ की फड गाजीपुर जिल्हेरी घाट के पास खेत में बैठ रही थी लेकिन इसकी लगातार शिकायते हो रही थी। पुलिस कार्यवाही के डर जुआ खिलाने वाले गत दिवस ही जगह बदली थी और बिङ्क्षझया क्षेत्र के एक घर में व्यवस्था बनाई थी। पुलिस पहले गाजीपुर ही जाने वाली थी लेकिन इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जुआ फड़बाजो ने जगह बदल लिया और पुलिस को सात किमी दूर जाने की भी जरूरत नहीं है। बिङ्क्षझया के एक घर में जुआड़ी और दांव में नाल निकालने वाला मिल जाएगा। मुखबिर की सूचना सटीक रही। बिङ्क्षझया से डेढ़ दर्जन जुआडिय़ो को पकड़ा गया है। जुआ फड़ पूरा मशरूका करीब नौ लाख रूपए का बताया जा रहा है। इसके पहले भी जंतीपुर एक बड़ी जुआ फड़ पर पुलिस दबिश दे चुकी है।
 

Created On :   13 April 2022 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story