कोतवाली पुलिस ने 122 व्यक्तियों के विरूद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

Kotwali police took preventive action against 122 persons
कोतवाली पुलिस ने 122 व्यक्तियों के विरूद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
पन्ना कोतवाली पुलिस ने 122 व्यक्तियों के विरूद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

डिजिटल डेस्क  पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों के प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्तियों के विरूद्ध जनवरी माह में कुल 222 कार्यवाहियां की गईं हैं। थाना प्रभारी कोतवाली नगर निरीक्षक अरूण कुमार सोनी ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से आज दिनांक तक 20 आपराधिक प्रवृत्तियों के विरूद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की धारा 110(छ) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इसी तरह शांति व्यवस्था भंग करने की संभावनाओं  पर 220 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 108, 116 जाफ्ता फौजदारी के तहत इश्तगाशा प्रकरण तैयार कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश कर संबधितों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत दो आदतन आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों जिनमें करीम खान पिता के.के. खान उम्र 35 वर्ष निवासी बादशाह सांई मस्जिद के पास पन्ना, सुलेमान पिता नूर बख्श उम्र 47 वर्ष निवासी किशोरगंज पन्ना के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही संबधी प्रस्ताव तैयार करते हुए जिला दण्डाधिकारी न्यायालय को भेजा गया है। उक्त संपूर्ण मे थाना कोतवाली पन्ना पुलिस स्टाप एवं चौकी ककरहटी, बराछ व सिविल लाईन के पुलिस स्टाफ द्वारा की गई है। 

Created On :   27 Jan 2022 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story