कोविड-19 जनांदोलन घर-घर पोस्टर चस्पा कर दिया कोरोना जागरुकता का संदेश
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 23 अक्टूबर। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए चलाये जा रहे जन-आंदोलन के तहत शुरू किये गये कार्यक्रमों की श्रृंखला में सातवें दिन घर-घर स्टीकर, पोस्टर चस्पा करने के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 50 टीमें गठित कर जयपुर शहर के प्रत्येक घर पर स्टीकर एवं पोस्टर चस्पा किये गये। अभी तक जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये कलैण्डर के कार्यक्रमों के अनुसार लोक कलाकर गायन, एन.सी.सी., एन.एस.एस, स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयी टीमों द्वारा ‘प्रभात फेरी’ निकालकर ‘नो मास्क नो एंट्री’ का संदेश दिया गया। वही वॉल पेंटिंग, पोस्टर एवं रंगोली बनाकर मोटर साईकिल रैली निकालर मास्क वितरण कर जयपुर शहर मेें ‘नो मास्क नो एंट्री’ का संदेश दिया गया। शुक्रवार को जयपुर पश्चिम ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक प्राथमिक विद्यालयों की विद्यालयी टीमों द्वारा वार्ड नम्बर 22, 23 में प्रत्येक घर पर पोस्टर एवं स्टीकर लगाकर जन-आंदोलन अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। रा.बा.उ.मा.वि, बनीपार्क, जयपुर की विद्यालयी टीम द्वारा वार्ड नम्बर 36, 37 में पोस्टर चिपका कर कोरोना जन-आंदोलन अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। झोटवाड़ा ब्लॉक के आमेर-मुरलीपुरा स्कीम में विभिन्न टीमों द्वारा सब्जी मण्डी स्थित दुकानों पर पोस्टर एवं स्टीकर चिपकाये गये। साँगानेर ब्लॉक में कोरोना जागरुकता नोडल द्वारा टीमें गठित कर घरों पर पोस्टर एवं स्टीकर चिपका कर कोरोना से सुरक्षा हेतु जन-आंदोलन अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। रा.उ.मा.वि., लूनियावास की टीम द्वारा वार्ड नम्बर 120,121, 122 के अंतर्गत जन-आंदोलन अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। जयपुर पूर्व ब्लॉक के विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, हवामहल, मालवीय नगर में भी विद्यालयी टीमों द्वारा घर-घर पोस्टर चस्पा किया गये। शुक्रवार को 67 टीमों द्वारा 8000 से अधिक लोगों को जागरुक किया गया। ------
Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST