- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोविड-19 , एक और मृतक की रिपोर्ट...
कोविड-19 , एक और मृतक की रिपोर्ट पाँजिटिव आई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में कोरोना वायरस से मूत हुए मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है । दो दिन पूर्व मृत हुई महिला की रिपोर्ट पाँजिटिव आई है । प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 मई को दोपहर बारह बजे सस्पेक्ट वार्ड में सिंधी कैम्प जबलपुर निवासी 28 वर्षीय श्रीमती गुलनाज अंसारी को गम्भीर अवस्था में भर्ती किया गया था। उस समय उन्हें साँस लेने में अत्यधिक कठिनाई हो रही थी । प्राप्त हिस्ट्री अनुसार वे तीन माह की गर्भवती भी थीं । अस्पताल पहुँचते ही उन्हें चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर तत्काल वेंटिलेटर चिकित्सा उपलब्ध कराई गयी परंतु सभी सम्भव प्रयासों के बाद भी तीन घंटे बाद दोपहर 3.10 बजे उनकी मौत हो गई ।
आज प्राप्त रिपोर्ट अनुसार उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । उनके लक्षणों के आधार पर कोरोना की सम्भावना होने के कारण चिकित्सकों की टीम एवं मेडिकल प्रशासन द्वारा प्रोटोकोल अनुसार उनके पार्थिव शरीर के सम्बन्ध में सभी औपचारिकतायें एक पॉज़िटिव केस की तरह पूर्ण की गयीं थीं। सम्बंधित विशेषज्ञों के मतानुसार गर्भावस्था भी एक प्रकार की इम्यूनो कॉम्प्रॉमायज़इड स्थिति है जिसमें संक्रमण से लडऩे की क्षमता कम हो जाती है अत: गर्भावस्था में कोरोना से बचाव के सभी सम्भव उपाय किया जाना आवश्यक है एवं कोई भी विपरीत लक्षण होने पर स्थिति गम्भीर होने से पूर्व ही अस्पताल पहुँचने से जीवन रक्षा की सम्भावना अधिक होती है ।
Created On :   7 May 2020 3:09 PM IST