जबलपुर में जल्द बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, बढ़ाई जाएँगी मेडिकल सुविधाएँ

Kovid Dedicated Hospital to be built soon in Jabalpur, medical facilities will be increased
जबलपुर में जल्द बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, बढ़ाई जाएँगी मेडिकल सुविधाएँ
जबलपुर में जल्द बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, बढ़ाई जाएँगी मेडिकल सुविधाएँ

सांसद राकेश सिंह को  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी, जाँच के लिए भोपाल से आएँगे अधिकारी
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
जबलपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएँ देने प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है, शीघ्र ही कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती होने और आवश्यक इलाज में हो रही असुविधाओं को दूर किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद राकेश सिंह को दूरभाष पर चर्चा के दौरान दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर में कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल खोले जाने की उनकी भी मंशा है, लेकिन इंदौर, भोपाल या उज्जैन में अभी जो डेडिकेटेड हॉस्पिटल खोले गए हैं, वे ऑपरेटिंग हॉस्पिटल के रूप में बनाये गए हैं। वहाँ मेडिकल स्टाफ उपलब्ध है और जबलपुर के जिस हॉस्पिटल को डेडिकेटेड बनाने की बात होती है, वह ऑपरेटिंग हॉस्पिटल नहीं है। क्योंकि वहाँ मेडिकल स्टाफ नहीं है, लेकिन जल्द ही इस बारे में सरकार निर्णय लेगी और सक्षम अधिकारियों को निर्देश भी देगी, इसके लिए भोपाल से एक अधिकारी को जल्द ही जबलपुर भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सांसद राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा करते हुए जल्द से जल्द उचित निर्णय लेने का आग्रह किया था। 

Created On :   21 Sep 2020 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story