बारह से चौदह साल के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण की हुई शुरूआत

Kovid vaccination started for children of twelve to fourteen years
बारह से चौदह साल के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण की हुई शुरूआत
पन्ना बारह से चौदह साल के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण की हुई शुरूआत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। १२से १४ साल तक के बच्चों के लिये कोविड वैक्सीनेशन का कार्य आज से जिले में प्रारंभ हो गया है। बच्चों को हैदराबाद स्थिति बायोलाजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवेक्स टीका लगाया जा रहा है। १२ से १४ साल की आयु वर्ग के लिये टीकाकरण का शुभारंभ पवई विकासखण्ड के बनौली ग्राम से हुआ जहां पर आयोजित किये गये कार्यक्रम मे अभियान का शुभारंभ पवई विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर संजय मिश्रा,एसपी धर्मेराज मीणा,सीईओ जिला पंचायत बालागुरू के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस.पाण्डेय,पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार,बीएमओ पवई डॉ.एम.एल.चौधरी अन्य अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सीएमएचओ ने बताया कि पन्ना जिले में १२ से १४ आयु वर्ग के ६५६६८ बच्चों को कोविड वैक्सीन का टीका लगावाया जाना है।

Created On :   24 March 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story