बघवार कला में छात्र-छात्राओं को लगाई कोविड वैक्सीन

Kovid vaccine applied to students in Baghwar Kala
बघवार कला में छात्र-छात्राओं को लगाई कोविड वैक्सीन
पन्ना बघवार कला में छात्र-छात्राओं को लगाई कोविड वैक्सीन

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9वी की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 15 मार्च से तय है इसी क्रम में आज दिनांक 10 फरवरी को ग्राम बघवार कला के हायर सेकेंडरी स्कूल में एएनएम कुंती नामदेव व एएनएम अंजू साकेत के द्वारा 38 छात्र-छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीन का द्वितीय डोज एवं दो छात्र-छात्राओं को प्रथम डोज लगाई गई। इस दौरान हिम्मत लाल रजक सहित स्कूल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। 

Created On :   11 Feb 2022 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story