- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लैब टेक्नीशियन ले रहे स्वाब सैंपल,...
लैब टेक्नीशियन ले रहे स्वाब सैंपल, लेकिन डेंटिस्ट को मिलेंगे एक नमूने के 100 रुपए
अधिकतम 2000 रुपए रोज मिलेंगे, कर्मचारी बोले- पैसे मिलेंगे तो सैंपल भी वही लें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के संदिग्धों के लिए जाने वाले थ्रॉट स्वाब सैंपल लेने जिला अस्पतालों में बनाई गई टीम में शामिल डेंटल सर्जन को हर नमूने के 100 रुपए तथा एक दिन में अधिकतम 2000 रुपए मिलेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र के संचालक द्वारा सोमवार को जारी इस आदेश के बाद विक्टोरिया अस्पताल के कर्मचारियों में नाराजगी है। मिशन संचालक स्वाति मीणा नायक ने जारी आदेश में कहा है कि 16 अप्रैल को सभी जिलों में कोरोना सैंपल कलेक्शन टीम में डेंटल सर्जन को शामिल करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में जोखिम को देखते हुए डेंटल सर्जन को प्रति सैंपल 100 तथा एक दिन में अधिकतम 2000 रुपए की राशि का निर्धारण किया गया है।
टेक्नीशियन के भरोसे पूरा काम
जिला अस्पताल विक्टोरिया में हो रही सैंपलिंग प्रक्रिया में सबसे ज्यादा जोखिम का काम लैब टेक्नीशियन कर रहे हैं। यहाँ सैंपल कलेक्शन कैबिनेट होने के बाद भी उसका उपयोग नहीं हो रहा है और वार्ड के गलियारे में संदिग्धों को खड़ा कर लैब टेक्नीशियन सिर्फ पीपीई किट की सुरक्षा के भरोसे सैंपल ले रहे हैं। इस दौरान पैथोलॉजी, डेंटल, मेडिसिन के डॉक्टर तो रहते हैं, लेकिन उनका काम सिर्फ कागज तैयार करने तक ही सीमित है। सैंपल लेने के बाद उसकी पैकिंग का जिम्मा भी टेक्नीशियन निभा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब सिर्फ डेंटल सर्जन के जोखिम को देखते हुए उन्हें अलग से राशि देने के निर्णय से टेक्नीशियन नाराज हैं। उनका कहना है कि जोखिम का काम हम कर रहे हैं, अगर उन्हें अलग से पैसे दिए जा रहे हैं तो सैंपलिंग का काम भी उन्हीं से कराया जाए। बहरहाल वरिष्ठ अधिकारी इस नाराजगी को दबाने तथा उन्हें सैंपलिंग करने के लिए सस्पेंड करने की चेतावनी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Created On :   21 April 2020 2:42 PM IST