राशन कार्ड बनवाने के लिए दो साल से भटक रही मजदूर महिलायें

Labor women wandering for two years to get ration card
राशन कार्ड बनवाने के लिए दो साल से भटक रही मजदूर महिलायें
पन्ना राशन कार्ड बनवाने के लिए दो साल से भटक रही मजदूर महिलायें

डिजिटल डेस्क  पन्ना। मजदूर वर्ग की महिलाओं ने आज कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपकर शीघ्र राशन कार्ड बनवाने की मांग की है। पीडि़त महिला जनका बाई निवासी ग्राम मड़ैयन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव के लोग मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं कोरोना संकट काल में कामकाज बंद हो जाने की वजह से परिवार के भरण-पोषण में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसकी वजह से वह लगभग 2 साल से राशन कार्ड बनवाने को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के चक्कर काट रही हैं पर उन्हें राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा जिससे वह लगातार अधिकारियों से फरियाद कर रही हैं। आज कलेक्टर कार्यालय में लगभग 7 महिलाओं ने सामूहिक रूप से पहुंचकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया और बताया कि गांव के काफी परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं जो कामकाज के अभाव से बड़ी मुश्किल में परिवार का गुजारा कर पा रहे हैं जिन्हें शीघ्र ही राशन कार्ड की सुविधा दी जाए। 

Created On :   3 Feb 2022 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story