- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मनोर
- /
- बदहाल मार्ग समेत अन्य सुविधाओं का...
बदहाल मार्ग समेत अन्य सुविधाओं का अभाव, नागरिकों में रोष
डिजिटल डेस्क, मानोरा। स्थानीय मुंगसाजी नगर में जाने के लिए पक्की सड़क न बनाए जाने से रास्तें पर गड्ढे है या गड्ढों में रास्ता, ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है। यह मार्ग पूरी तरह कीचड़मय और गड्ढामय होने से इस परिवार के निवासी हैरान-परेशान हो गए हैं। इसी मार्ग पर चिंतामणि शाला भी होने के कारण इस बदहाल मार्ग से होते हुए शाला में जानेवाले छोटे-छोटे बच्चों को भारी दिक्कतें होती है। स्थानीय मुंगसाजी भवन और जलापूर्ति करनेवाली टंकी के पास तो तालाब का स्वरूप प्राप्त हो गया है। स्थानीय बुध्द विहार, रमेश खोडके, फारुख लंघा के घर के सामने से मेनरोड तक का मार्ग पूरी तरह कीचड़मय और गड्ढामय होने के कारण इस नगर के निवासी नगर पंचायत के प्रति रोष व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि उनके द्वारा नगर पंचायत का टैक्स समय पर अदा करने के बावजूद आवागमन का मार्ग भी उन्हें उपलब्ध नहीं है। इस मार्ग पर छोटे बच्चों के साथही दुपहिया फिसलकर गिरने की घटनाएं भी घटी है। इस कारण मानोरा नगर पंचायत की नगर सेविका ज्योति म्हातारमारे ने एक ज्ञापन द्वारा इस मार्ग की मरम्मत करने के साथही मुंगसाजी भवन और पानी की टंकी के पास जमे हुए गंदे पानी की निकासी करने की मांग ज्ञापन सौंपकर की थी। इस मार्ग पर विचार न किए जाने पर नगर पंचायत के विरोध में यहां के निवासियों समेत आंदोलन करने की चेतावनी भी उन्होंने दी थी।
Created On :   1 Aug 2022 6:38 PM IST