खरीदी केंद्रों से नहीं हो पा रहा उठाव, गेहूं का 35 प्रतिशत परिवहन

lack of transport to Wheat withdrawal from procurement centers
खरीदी केंद्रों से नहीं हो पा रहा उठाव, गेहूं का 35 प्रतिशत परिवहन
खरीदी केंद्रों से नहीं हो पा रहा उठाव, गेहूं का 35 प्रतिशत परिवहन

डिजिटल डेस्क शहडोल। रबी सीजन की फसलों की खरीदी तो होने लगी है, लेकिन परिवहन के कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है। गेंहू के 32 तथा चना, मसूर व सरसों के तीन खरीदी केंद्रों में खरीदे गए उपज के ढेर लगे हुए हैं। कल तक 35 प्रतिशत गेंहू का उठाव होना बाकी था। जबकि चना, मसूर व सरसों का एक किलो भी उठाव नहीं हो सका था। जबकि शासन के निर्देश हैं कि खरीदी के एक दिन बाद तक कम से कम 95 फीसदी उठाव होकर गोदामों तक पहुंच जाना चाहिए। परिवहन का कार्य विपणन संघ का है, जिसके द्वारा परिवहन का ठेका दे तो दिया गया, लेकिन उठाव में तेजी नहीं आ पा रही है। आलम यह  है कि उपार्जन केंद्रों में अनाज की बोरियों की भरमार हो गई है। नए आवक के लिए रखने की जगह ही नहीं बच पा रही है। 

25 हजार क्विंटल गेंहू का उठाव नहीं 
जिले के कुल पंजीकृत 9489 किसानों में से अभी तक 1723 किसानों ने केंद्रों पर जाकर 62 हजार 228 क्विंटल गेहूं बेची है। इसमें से 34803 क्विंटल गेहूं का उठाव हो चुका है, जबकि 24424.82 क्विंटल अभी केंद्रों पर पड़ा हुआ है। यानि परिवहन 56 प्रतिशत ही हो पाया है। जबकि शासन के निर्देशानुसार 95 प्रतिशत का उठाव हो जाना चाहिए था। 

केंद्रवार ये है स्थिति 
समय पर उठाव नहीं होने से उपार्जन केंद्रों में गेहूं के ढेर लगे हुए हैं। खरीदी केंद्र पलसऊ में 762 क्विंटल, जयसिंहनगर में 2124.40, करकी में 1195, ठेंगरहा में 1806, टिहकी में 1154, पपौढ़ तिखवा में 3020, पपौंध में 3650, रसमोहनी में 835, छतवई में 2975, देवगांव में 2650, कुआं में 1300 तथा समिति रमपुरवा में 1302 क्विंटल गेहूं का उठाव होना शेष है। इसके अलावा खैरहा व जनकपुर में एक भी उठाव नहीं हुआ है। 

न भुगतान न उठाव 
समर्थन मूल्य पर चना, सरसों तथा मसूर की खरीदी की जा रही है। तीन खरीदी केंद्रों में से एक बुढ़ार में तो बोहनी तक नहीं हुई। समिति शहडोल तथा ब्यौहारी में 89 किसानों उपज बेची। 69 किसानों ने 961 क्विंटल  चना, 12 किसानों ने 196 क्विंटल मसूर तथा 8 किसानों ने 38.50 क्विंटल सरसों बेची। दोनों केंद्रों से अभी परिवहन का कार्य शुरु तक नहीं हुआ है। वहीं किसानों को शुक्रवार तक भुगतान नहीं हो पाया था। नान प्रबंधक एसके कोष्ठा ने बताया कि भुगतान का कार्य शनिवार से शुरु हो चुका है। 

इनका कहना है 
परिवहन में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। सर्वर ठीक से काम नहीं करने के कारण टीसी कटने में परेशानी आ रही है। 
(शिखा वर्मा, जिला विपणन अधिकारी)

 

 

Created On :   14 May 2018 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story