- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गंदगी के बीच बन रहे थे लड्डू, लगाया...
गंदगी के बीच बन रहे थे लड्डू, लगाया जुर्माना
निगम ने त्रिमूर्ति नगर एफसीआई लाइन में की कार्रवाई, छह माह पुराने कैमिकल का हो रहा था इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम की टीम ने सोमवार को त्रिमूर्ति नगर, एफसीआई लाइन में रहवासी क्षेत्र में चल रहे बेसन के लड्डू बनाने के कारखाने में कार्रवाई की। टीम के अनुसार कारखाने में बदबू और सीलन के बीच लड्डुओं का निर्माण किया जा रहा था। जाँच के दौरान लड्डूओं को रंगने वाला कैमिकल भी 6 माह पुराना निकला। मौके पर कई नियमों का उल्लंघन पाया गया। निगम की टीम ने लड्डुओं को नष्ट कराया और उसके बाद फैक्ट्री संचालक कृष्ण कुमार साहू पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहरी सीमा में संचालित होटलों, खाद्य सामग्री के कारखानों और फैक्ट्रियों पर आकस्मिक निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजीव गांधी वार्ड के अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर, एफसीआई कॉलोनी लाइन स्थित प्रिंस स्वीट्स के नाम से बेसन के लड्डू बनाने वाले कारखाने में आकस्मिक निरीक्षण किया। कारखाने में भारी गंदगी पाई गई एवं कार्य करने वाले कर्मचारी एवं संचालक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए जिस पर जुर्माना लगाया गया।
रहवासी क्षेत्र में कैसे चल रहा था कारखाना
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक केआर सोलंकी एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र राज ने बताया जाता है कि यह कारखाना कई सालों से रहवासी क्षेत्र में चल रहा था। भ_ी में जले हुए ऑयल का उपयोग किया जा रहा था। इसके धुएँ और प्रदूषण से यहाँ आसपास रहने वाले लोग परेशान थे। कई बार इसकी शिकायत कारखाना संचालक से की गई, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। कार्रवाई में नगर निगम जोन कार्यालय की टीम के कई सदस्य शामिल रहे।
खराब तेल से बन रही थी सामग्री
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सोलंकी व श्री राज के अनुसार मौके पर जब तेल की जाँच की गई तो पता चला कि यह पतला तेल है, उसमें कीड़े भी तैर रहे थे। दीवारों पर मकड़ी के जाले थे और हर तरफ गंदगी नजर आ रही थी। धुँए की निकासी के लिए चिमनी व सफाई आदि की व्यवस्था भी नहीं थी। आवासीय क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली इस तरह की गतिविधियाँ गैर-कानूनी हैं। लोगों का कहना है कि इसे यहाँ से हटाया जाना चाहिए।
Created On :   27 July 2021 1:58 PM IST