आंगनबाडी केन्द्रों में किया गया लाडली बालिकाओं का सम्मान

Ladli girls were honored in Anganwadi centers
आंगनबाडी केन्द्रों में किया गया लाडली बालिकाओं का सम्मान
पन्ना आंगनबाडी केन्द्रों में किया गया लाडली बालिकाओं का सम्मान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले में 2 से 11 मई तक लाडली उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान सोमवार को सभी 1 हजार 492 आंगनबाडी केन्द्रों में लाडली उत्सव मनाया गया। आंगनबाडी केन्द्रों में लाडली बालिकाओं का तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं विशेष भोज कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने पन्ना शहरी परियोजना के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 8 में पहुंचकर लाडली बालिकाओं का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया तथा उपस्थित लाडली बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। नवजन्मी बालिकाओं को कपडे देकर उनका स्वागत किया गया।
 

Created On :   3 May 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story