लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 2 मई से

Ladli Laxmi festival organized from May 2
लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 2 मई से
पन्ना लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 2 मई से

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लाडली लक्ष्मी उत्सव आयोजन संबंधी बैठक आयोजित की गई। यह उत्सव 2 मई से 11 मई तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत लाडली लक्ष्मी कन्याओं को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाएं। वर्तमान में विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष कर अक्षय तृतीया 3 मई को सामूहिक रूप से विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जनजागरूकता पैदा करने के साथ कार्यक्रम आयोजन स्थलों पर सतत् निगरानी रखें। जिससे कोई भी बाल विवाह होने से पहले ही रोका जा सके। इस कार्य के लिए क्षेत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त करें। बैठक में बताया गया कि लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 2 मई से प्रारंभ होगा। इस दिन से प्रत्येक आंगनबाडी में 11 मई तक स्वरूचि भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक आंगनबाडी में पोषण मटके के माध्यम से जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करेंगे। प्राप्त सामग्री से बच्चों के लिए रूचिकर एवं पोष्टिक आहार तैयार कर आंगनबाडी केन्द्रों के चारों कोनों में रखी जाएगी। जिससे आंगनबाडी में आने वाले बच्चे आसानी से लेकर खा सकें। इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसका सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसकी लिंक पृथक से जारी की जाएगी।

इस अवसर पर लाडलियों के लिए तैयार लाडली मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान लाडली लक्ष्मी के पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। आयोजन के दौरान खेल कल्याण विभाग योजना मां तुझे प्रणाम के अंतर्गत जिले की 4 बालिकाओं को भेजा जा रहा है। कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि पोषण मटका कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाली खाद्यान्न सामग्री से स्वरूचि पोषण आहार स्वसहायता समूहों के माध्यम से तैयार किया जाएगा। खाद्यान्न के अलावा इसमें लगने वाली अन्य सामग्री के लिए आंगनबाडी केन्द्र को गोद लेने वाले व्यक्ति से सहयोग प्राप्त किया जाए। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत जाने वाली बच्चियों के साथ महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी भेजने के लिए शासन स्तर पर चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लाडली लक्ष्मी कन्याओं को चिन्हित करने के लिए ग्राम पंचायतों के जन्म पंजी एवं पंजीयक जन्म-मृत्यु के कार्यालयों में संधारित जानकारी प्राप्त कर चिन्हित किया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक लाडली लक्ष्मी का पहचान पत्र जारी किया जाए। बैठक में अक्षय तृतीया के संबंध में निर्देश दिए गए कि विवाह कार्यक्रम से जुडे हुए व्यक्तियों जैसे पंडित, मौलवी, ढोल बाजे वाले, नाई, शादी-विवाह की सामग्री बेचने वालों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें। कहीं भी बाल विवाह आयोजन होने संबंध्ंाी जानकारी मिलने पर संबंधित परिवार से संपर्क स्थापित कर उन्हें बाल विवाह न करने के लिए प्रेरित करें। बच्चियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था उप स्वास्थ्य केन्द्रों में की जाएए जिससे सुविधाजनक ढंग से बच्चियां स्वास्थ्य परीक्षण करा सकें। संपन्न हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऊदल सिंह, सर्व शिक्षा केन्द्र के परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड स्तरीय परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Created On :   30 April 2022 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story