जल उठा उम्मीद का दिया : कोरोना के खिलाफ कुछ इस तरह लड़ाई में उतरा देश 

Lamp of Hope :  People  came together against fight with Corona
जल उठा उम्मीद का दिया : कोरोना के खिलाफ कुछ इस तरह लड़ाई में उतरा देश 
जल उठा उम्मीद का दिया : कोरोना के खिलाफ कुछ इस तरह लड़ाई में उतरा देश 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिया अंधेरे में रौशनी का संकल्प है, कहते हैं कि अंधियारे से लड़ने के लिए तो एक दीया काफी है। कुछ इसी मकसद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लोगों से रविवार रात नौ बजे हर चौखट पर उम्मीद का दिया जलाने की अपील की तो मानो रोशनी देश की हर चौखट पर झिलमिला उठी। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लोगों  ने रोशनी कर कोरोना से जंग के लिए एकजुटता दिखाई।

Created On :   6 April 2020 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story