- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ऑनलाइन शो नहीं हो रही जमीन, पंजीयन...
ऑनलाइन शो नहीं हो रही जमीन, पंजीयन को लेकर परेशान हो रहे किसान
डिजिटल डेस्क,शहडोल। खरीफ फसलों के उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख अब 21 अक्टूबर तक कर दी गई है। पहले यह समय सीमा 15 अक्टूबर थी। पंजीयन की तिथि बढ़ाने के बाद भी किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है। जैतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम अमहा न्यूट्री एवं मालिया कुंड के कई किसान भटक रहे हैं। पंजीयन करवाने जाते हैं तो कंप्यूटर में उनकी जमीन शो नहीं हो रहा है।
किसान ददनराम पाव ने बताया गया कि ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पा रहा है। अमहा सरपंच रामनरेश सिंह द्वारा बताया गया कि कंप्यूटर में जमीन शो नहीं कर रहा है। मलया निवासी भागचंद पाव, बोधाटोला निवासी बगडू सिंह पाव द्वारा बताया गया हम कई दिनों से ऑनलाइन सेंटर में धान का पंजीयन करवाना चाहते हैं, जमीन शो नहीं होने से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। अमहा न्यूट्री पटवारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है। जमीन का नंबर रजिस्ट्रेशन करते समय शो नहीं हो रहा है, जबकि रिकॉर्ड में सब ठीक है।
Created On :   17 Oct 2022 2:28 PM IST