मेडिकल के ब्लडबैंक सहित अनेक वार्ड के लैंडलाइन नंबर बंद

Landline numbers dead of many wards including medicals blood bank
मेडिकल के ब्लडबैंक सहित अनेक वार्ड के लैंडलाइन नंबर बंद
नागपुर मेडिकल के ब्लडबैंक सहित अनेक वार्ड के लैंडलाइन नंबर बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल में ब्लडबैंक समेत अनेक वार्ड के लैंडलाइन नंबर बंद है। पिछले कुछ माह से यही स्थिति बनी हुई है। लैंडलाइन नंबर बंद होने से मरीजों के परिजनों व डॉक्टरों को एक-दूसरे से संपर्क करने में परेशानी होती है। बता दें कि, मेडिकल में विदर्भ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मरीज आते हैं। मध्यभारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के लैंडलाइन नंबर बंद होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। यहां के वार्ड क्र.-12, 13, 31, 35, 49, 50, 51, 52 के सभी लैंडलाइन नंबर बंद हैं। इनके क्र.-2701231, 2701217, 2701396, 2700418, 2700980, 2751122, 2751133, 2751199 पर कॉल करने पर कंपनी की तरफ से बंद का संदेश मिलता है। कंपनी द्वारा इन नंबरों को इनवैलिड बताया जाता है। वहीं कभी नंबर जांच करने को कहा जाता है। कभी अस्तित्व में नहीं होना बताते हैं। कई बार नंबर की जांच करने को कहा जाता है। एक नंबर पर तो अस्थायी रूप से सेवा बंद कर देने की बात कही जाती है। ऐसे में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगे हैं। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों ने व मरीजों के परिजनों ने यहां के लैंडलाइन नंबर शुरू करने की मांग की है।

Created On :   8 Jan 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story