कान्हा टाइगर रिजर्व जाने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड - बाल बाल बचे एसडीएम और  सीएसपी  

Landslide on the route leading to Kanha Tiger Reserve - SDM and CSP of narrow escape
कान्हा टाइगर रिजर्व जाने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड - बाल बाल बचे एसडीएम और  सीएसपी  
कान्हा टाइगर रिजर्व जाने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड - बाल बाल बचे एसडीएम और  सीएसपी  

डजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट टाइगर रिजर्व को देश से जोडऩे वाले बालाघाट बैहर मार्ग पर लैंडस्लाइडिंग हुई है जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है । सिर्फ कान्हा ही नहीं ये रास्ता हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट की मलाजखंड खदान और मेगनीज ओर इंडिया लिमिटेड की उकवा खदान को जोडऩे वाला एक मात्र मार्ग है जो बालाघाट के गंगुल पार के पास तेज़ बारिश में बह गया है। इस मार्ग पर ट्रैफिक को बंद करने के लिए पहुंचे बालाघाट के एसडीएम और सीएसपी अचानक हुए लैंडस्लाइड में बाल बाल बचे।

छग से जोड़ता है
ज्ञात हो कि- ये यह रास्ता मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बीच बालाघाट होते हुए महाराष्ट्र्र की सीमाओं को जोडऩे वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है जिसमें कान्हा नेशनल पार्क हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की मलाजखंड खदान और मैगग्निस ओर इन्डिया लिमिटेड़ की भरवेली और उकवा खदाने पड़ती है। इस मार्ग पर लोगुर घाटी के पास भारी लैंड स्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया। मार्ग पर एहतियातन कदम उठाने के लिए प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी लेकिन अचानक तेज बारिश के चलते दोबारा लैंडस्लाइड हो गया जिसमें बालाघाट के एसडीएम और सीएसपी बाल बाल बचे है।

दीपक आर्य, कलेक्टर बालाघाट ने बताया- बालाघाट से बैहर जाने वाले मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है। मौके पर हमारी टीम मार्ग बंद कराने और एहतियातन कदम उठाने गई थी जहां दोबारा लैंडसाइड होने से एसडीएम और सीएसपी बाल बाल बचे हैं। 

Created On :   28 Aug 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story