स्कूल- कॉलेज के हजारों विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने जगाई स्वच्छता की अलख

large number of citizens raised the awareness of cleanliness
स्कूल- कॉलेज के हजारों विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने जगाई स्वच्छता की अलख
इंडियन स्वच्छता लीग स्कूल- कॉलेज के हजारों विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने जगाई स्वच्छता की अलख

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी. ‘स्वच्छ बुटीबारी, सुंदर बुटीबोरी’ संकल्पना के तहत नप क्षेत्र में स्वच्छता रैली के माध्यम से नागरिकों को आह्वान किया गया। स्कूल, कॉलेज के हजारों विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने शनिवार को स्वच्छता की अलख जगाई। ज्येष्ठ नागरिक, युवा वर्ग, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं ने मिलकर नगर को कचरामुक्त रखने का संकल्प लिया। आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्र शासन की ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ स्पर्धा में नप भी शामिल है। बुटीबोरी नप और बुटीबोरी यूथ संघ के माध्यम से प्रयाग डोंगरे के नेतृत्व में स्वच्छता ‘फ्लैग रन’ का सफल आयोजन किया गया। शहर कचरामुक्त, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगराध्यक्ष बबलू गौतम व मुख्याधिकारी चिखलखुंदे ने ‘मेरा कचरा, मेरी जिम्मेदारी’ का मूलमंत्र दिया। फ्लैग रन में नगराध्यक्ष बबलू गौतम, मुख्याधिकारी चिखलखुंदे, उपाध्यक्ष अविनाश गुर्जर, सभापति विनोद लोहकरे, मुन्ना जयस्वाल, मंदार वानखेड़े, अनीस बावला, संध्या आंबटकर, नगरसेक मनोज मून सन्नी चौहान, नगरसेविका विद्या दुधे, नगराले, बुटीबोरी यूथ संघ के प्रयाग डोंगरे, अभियंता पोटले, शहर समन्वयक श्रद्धा येंगले, बालाजी कनिष्ठ विद्यालय, जीजामाता कनिष्ठ विद्यालय, सरस्वती कनिष्ठ विद्यालय और ड्रीम स्कूल के  विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल थे। मुख्याधिकारी चिखलखुंदे ने बताया कि, घनकचरा, प्लास्टिक, ई-कचरा जैसे समस्या विकराल है। गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संकलन को लेकर भी नागरिक जागरूक नहीं हो पाएं, स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक होना समय की जरूरत है। प्लैग रन की शुरुआत मेें नगराध्यक्ष बबलू गौतम, मुख्याधिकारी चिखलखुंदे  के हाथों ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ ध्वज कप्तान डोंगरे को सौंपा। मार्ग की सफाई कर नगराध्यक्ष, सभापति, अधिकारी व कर्मियों ने कचरा कुंडी में डाला। एमआईडीसी परिसर को भी स्वच्छ किया गया। नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने में नागरिकों से सहकार्य करने का आह्वान नगराध्यक्ष गौतम ने किया।

Created On :   19 Sept 2022 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story