भारी मात्रा में सागौन की चिरान जप्त, सांभर का सींग भी तलाशी में हुआ बरामद

Large quantity of teak chiran seized, sambar horn also recovered in search
भारी मात्रा में सागौन की चिरान जप्त, सांभर का सींग भी तलाशी में हुआ बरामद
पन्ना भारी मात्रा में सागौन की चिरान जप्त, सांभर का सींग भी तलाशी में हुआ बरामद

 डिजिटल डेस्क ,पन्ना। वन विभाग की सख्त कार्यवाही के बाद भी सागोैन से जुड़े अवैध कारोबार से सागौन माफिया बाज नहीं आ रहे है। धाम मोहल्ला में एक चर्चित सागौन माफिया के घर वन विभाग की टीम द्वारा ५ माह के दौरान चौथी बार की गई छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा सागौन की चिरान के साथ फर्नीचर बनाने के लिये उपयोग किये जाने वाले औजार जप्त किये गये हैं। गुरूवार १० फरवरी को आरोपी प्रेम शर्मा निवासी धाम मोहल्ला के रिहायशी मकान में चली छापामारी कार्यवाही के दोैरान साँभर का सींग मिला है। उत्तर वनमण्डलाधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही के लिये योजना तैयार की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज जे.पी. मिश्रा,  वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना अभिषेक दुबे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना कोर राहुल एवं बफर वृंदावन के साथ वन विभाग के अमलें एवं पुलिस की टीम जाँच कार्यवाही के लिये वारंट के साथ आरोपी के घर पहुँची तथा उसके रिहायशी मकान की तलाशी ली गई। जिसमें उसके घर में अवैध रूप से पाई गई। सागौन चिरान ८५ नग मात्रा १.१५८ घन मीटर के साथ फर्नीचर बनाने के लिये औजार बुड कटर ०१ नग, बसूला ०१नग, राउन्ड कटर ब्लेड ०६ नग, हैण्ड बुड कटर ०१ नग, हथौड़ा छैनी ०१ नग जप्त की गई है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से ०१ नग साँभर का सींग बरामद हुआ है। मामले में प्रेम शर्मा के विरूद्ध मध्य प्रदेश काष्ठ चिरान अधिनियम १९८४ की धारा ५१, मध्य प्रदेश वनोपज व्यापार अधिनियम १९६९ की धारा ५,११,१६ एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ की धारा ३९बी, ४०के तहत वन अपराध प्रकरण १९९/१९ दिनांक १० फरवरी २०२२ पंजीबद्ध किया गया है। उत्तर वनमण्डल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व पिछले ५ माह के दौरान आरोपी के घर में सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई थी। जिनमें भारी मात्रा में अवैध सागौन की लकड़ी/चिरान एवं दो कार्यवाहियों में रूँदा मशीन/ खराद मशीन जप्त की गई है। उन्होनें बताया कि इसके पूर्व दिनांक १८ सितम्बर को की गई कार्यवाही में सागौन चिरान ३५८ नग मात्रा १.१९२ घन मीटर के अलावा खराद मशीन ०१ नग, शिकंजा ०१ नग, गुनिया ०१ नग, आरी ०१ नग की जप्ती की गई थी। दिनांक ०१ नवम्बर २०२१ को की गई कार्यवाही में सागौन चिरान ०८ नग मात्रा ०.०८७ घन मीटर जप्त की गई। दिनांक १४ दिसम्बर २०२१ को की गई कार्यवाही में सागौन चिरान ३० नग मात्रा ०.३३३ घन मीटर रूँदा मशीन ०१ नग बरामद हुई थी। पूर्व में उक्त तीनों प्रकरण मे आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज है। वनमण्डलाधिकारी ने श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी बार-बार कर रहा है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना को प्रस्ताव तैयार कर भेजे जा रहे है।

Created On :   11 Feb 2022 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story