मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु लार्वाभक्षी मछली का संचय किया गया!

Larvaecious fish were collected for the control of malaria disease.
मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु लार्वाभक्षी मछली का संचय किया गया!
मलेरिया रोग मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु लार्वाभक्षी मछली का संचय किया गया!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ जिले में मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देशित किया गया था कि अति मलेरिया रोग प्रभावित ग्रामों का चिन्हांकन कर ग्राम के जलश्रोतों मे लार्वाभक्षी मछली गम्बूशिया का संचय किया जाये। निर्देश के परिपालन मे मलेरिया रोग की केटेगिरी के आधार पर केटेगिरी 1 के 69 एवं केटेगिरी 3 के 37 ग्रामों का चयन किया गया। चयनित मलेरिया प्रभावित ग्रामों मे दिनांक 10.08.2021 को 18 ग्राम एवं दिनांक 11.08.2021 को 17 ग्रामों के जलश्रोत मे लार्वाभक्षी मछली गम्बूशिया का संचय किया जागा। रानापुर के गवसर, दोतड़, रूपाखेड़ा, कुशलपुरा, समोइर्, भूतखेड़ी, एवं रामा के छापरी, सदावा, गोपालपूरा, गोमला, पारा, कल्यानपुरा के देवझिरी चारोलीपाड़ा, मोहनपुरा आदि ग्रामों मे संचय किया जा रहा है।

इसी प्रकार अन्य विकासखण्ड के ग्रामों मे भी कार्ययोजना अनुसार लार्वाभक्षी मछली गम्बूशिया का संचय किया जावेगा। लार्वाभक्षी मछली गम्बूशिया रुके हुवे पानी मे पैदा होने वाले मच्छरों के लार्वा को खाकर मच्छरों की पैदावार को कम करेगी जो कि मलेरिया रोग के प्रसार को रोकने मे सहायक होगा। झाबुआ जिले में मलेरिया रोग मे निरंतर कमी आ रही है। गत वर्ष मात्र 150 रोगी मलेरिया के पाये गये थे। जन समुदाय से अपील है कि वर्तमान में कोरोना रोग के साथ-साथ आगामी समय मे आने वाली बीमारियॉ (मलेरिया डेंगू एवं चिकुनगुनिया) को फैलने से रोकन के लिये घरों एवं आसपास के पानी के बर्तनों,सीमेन्ट की टंकियों की नियमित सफाई करते रहे। प्रतिदिन सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। लार्वाभक्षी मछली संचय दल मे श्री राजेन्द्र हुरमाले, श्री नवल सिंह जमरा श्री झीतर सिंह सोलंकी एवं जिला मतस्य पालन अधिकारी श्री एम.एल भाटी एवं कार्यालय के कर्मचारियों का योगदान रहा।

Created On :   20 Aug 2021 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story