अब भी आईसीयू में लता मंगेशकर, हालत स्थिर

Lata Mangeshkar still in ICU, condition stable
अब भी आईसीयू में लता मंगेशकर, हालत स्थिर
देखभाल कर रहे डॉक्टर अब भी आईसीयू में लता मंगेशकर, हालत स्थिर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लता मंगेशकर की हालत स्थिर है। डाॅक्टराें की सलाह के बाद उन्हें घर लाया जाएगा। लता की प्रवक्ता अनुशा श्रीनिवासन अय्यर ने बुधवार को उन खबराें काे गलत बताया, जिनमें कहा गया था कि उनकी हालत गंभीर है। लता को काेराेना संक्रमित हाेने पर 9 जनवरी काे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे आईसीयू में हैं।लता मंगेशकर पिछले 12 दिनों से अस्पताल में हैं। कोविड 19 पॉजिटिव और निमोनिया के कारण उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनकी देखभाल डॉक्टर्स की एक टीम कर रही हैं और उनकी उम्र को ध्यान रखते हुए एहतियातन आईसीयू में रखा गया। उनकी सेहत मॉनिटर की जा रही है और उनका ख्याल रखा जा रहा है. उनकी सेहत में सुधार है।
 

Created On :   20 Jan 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story