- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आर्थिक संकट में फंसे वकीलों को...
आर्थिक संकट में फंसे वकीलों को मिलेगी बार काउंसिल की मदद
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र-गोवा लॉकडाऊन के कारण आर्थिक संकट में फंसे वकीलों की मदद करेगा। काउंसिल स्थानीय बार एसोसिएशन्स की मदद से वकीलों तक राहत सामग्री पहुंचाएगा। हाल ही में जारी एडवाईजारी में वकीलों से अपील की गई है कि यदि उन्हें मदद की जरुरत हैं, तो वे नागपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से संपर्क करें। डीबीए अध्यक्ष एड.कमल सतुजा ने बताया कि काउंसिल की ओर से करीब 100 राहत किट भेजी जाएंगी। जिसका वितरण जरुरतमंद वकीलों में किया जाएगा। उन्होंने डीबीए द्वारा जारी उपक्रमों की भी जानकारी दी। बताया कि डीबीए जरुरतमंद वकीलों को 2 हजार रुपए की आर्थिक मदद कर रहा है। इसके अलावा कई राहत किट भी बांटी गई है। अब काउंसिल ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।
यह भी मांग है
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में दायर रिट याचिका में 10 साल से नीचे की वकालत वाले आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों की आर्थिक मदद की मांग उठाई गई है। याचिकाकर्ता मोहम्मद आरिफ शेख दाऊद ने अपनी इस याचिका में हाईकोर्ट से प्रार्थना की है कि वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र व गोवा को यह आदेश जारी करें। याचिकाकर्ता के अनुसार 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाऊन का असर अन्य क्षेत्रों की ही तरह वकीलों के कामकाज पर भी पड़ा। उनका लगभग सारा काम ही ठप हो गया।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्णय ले लिया कि प्रदेश की अदालतें केवल अर्जेंट मामलों की ही सुनवाई करेगी। ऐसी स्थिति में तहसील स्तर पर वकालत करने वाले 10 वर्ष से कम और कई 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाले वकीलों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। जिला न्यायालय और यहां तक की हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले कई वकील भी आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र व गोवा की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे कठिन वक्त में वकीलों की मदद करें। ऐसे में बार एसोसिएशन की मदद से तंगहाली से गुजर रहे वकीलों की जानकारी इकठ्ठा करके उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया जाएं। इस पर अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है।
Created On :   27 April 2020 2:02 PM IST