बावनकुले के बयान पर भड़के विपक्ष के नेता- दीथी घर से बाहर नहीं निकलने देने की चेतावनी

Leader of the opposition furious over Bawankules statement - Dithi warned not to leave the house
बावनकुले के बयान पर भड़के विपक्ष के नेता- दीथी घर से बाहर नहीं निकलने देने की चेतावनी
आक्रोश बावनकुले के बयान पर भड़के विपक्ष के नेता- दीथी घर से बाहर नहीं निकलने देने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के शिवसेना (उद्धव गुट) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घर से बाहर नहीं निकलने देने की चेतावनी को लेकर राजनीति गरमा गई है। मंगलवार को नागपुर में बावनकुले ने कहा कि यदि आज के बाद उद्धव फिर से फडणवीस के खिलाफ ऐसा बोलेंगे तो प्रदेश भाजपा उद्धव को घर से बाहर नहीं निकलने देगी। उद्धव को घर में रहना पड़ेगा। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ने फडणवीस पर टिप्पणी करते समय सारी सीमाएं पार कर दी है। उद्धव फडणवीस के सारे उपकार भूल चुके हैं। वे विश्वासघाती हैं। इसके जवाब में विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बावनकुले पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा किबावनकुले का पगार कितना है और वे बोलव कितना रहे हैं? दानवे ने कहा कि उद्धव राज्य भर में दौरा करेंगे। उद्धव की छत्रपति संभाजीनगर में सभा के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मैदान में गौमूत्र का छिड़काव किया था। ऐसे ही भाजपा के नेता गोमूत्र का टैंकर लेकर तैयार रहे। उद्धव जहां पर भी दौरा करेंगे वहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को गोमूत्र छिड़कने का काम मिल जाएगा। 
 

Created On :   4 April 2023 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story