भाजपा नेता का हाईवा पकड़े जाने के मामले में एसपी से मिलेंगे संगठन के नेता  

Leaders of the organization will meet SP in case of BJP leader getting caught
भाजपा नेता का हाईवा पकड़े जाने के मामले में एसपी से मिलेंगे संगठन के नेता  
भाजपा नेता का हाईवा पकड़े जाने के मामले में एसपी से मिलेंगे संगठन के नेता  

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में पिछली रात हाईवा से मुरुम पकड़ी जाने व वाहन मालिक  भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला तूल पकड़ता जा  रहा है। इस मामले में नगर भाजपा संगठन इस बात पर अड़ा है कि थाने के पूरे स्टाफ को हटाया जाए। जानकारों के अनुसार इस मामले को लेकर संगठन नेता आज एसपी से चर्चा करेंगे और अगर बात नहीं बनी तो प्रकरण की शिकायत भोपाल तक पहुँचाई जाएगी। 
ज्ञात हो कि भेड़ाघाट पुलिस ने शनिवार की दरमियानी रात भेड़ाघाट चौराहे पर मुरुम लदा हाईवा पकड़ा था। चालक से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा हाईवा मालिक शैलेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और रात में ही वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की जानकारी लगने पर संगठन नेताओं ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण बताते हुए नाराजगी जाहिर की थी। संगठन नेता भेड़ाघाट टीआई को हटाए जाने की माँग पर अड़े थे। जिसके बाद सिपाही प्रवीण तिवारी को हटा दिया गया था। जानकारों के अनुसार संगठन नेता इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि एक से काम नहीं चलेगा पूरे थाने के स्टाफ को हटाए जाने पर ही बात बनेगी। अगर स्थानीय स्तर पर संगठन की बात नहीं सुनी गयी तो भोपाल में मंत्री से शिकायत की जाएगी।   
 

Created On :   6 July 2020 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story