कॉमन सर्विस सेंटर में बनेंगे लर्निंग लाइसेंस 

Learning license will be made in Common Service Center
कॉमन सर्विस सेंटर में बनेंगे लर्निंग लाइसेंस 
कॉमन सर्विस सेंटर में बनेंगे लर्निंग लाइसेंस 

पहल - अब गली-मोहल्ले में तैयार हो सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, गाँव में भी मिलेगी सुविधा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब तक पसीना छूटता रहा है लेकिन चंद दिनों बाद यह उतना ही आसान होने वाला है। जानकर हैरानी होगी कि ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जल्द गली-मोहल्ले में ही तैयार होंगे। इसके लिए न तो आरटीओ के चक्कर काटने होंगे और न ही दलालों को एक्स्ट्रा रकम का भुगतान करना होगा। सबसे ज्यादा फायदा दूरदराज के ग्रामीणों को हासिल होगा।  राहत भरी खबर यह है कि जल्द ही जिले 6 सौ से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल प्रदेश के दो जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह कार्य शुरू किया गया है। जबलपुर में भी इसकी तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। लाइसेंस बनवाने में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आती है। सीएससी सेंटर गाँव-गाँव में हैं इसके कारण लाइसेंस की प्रक्रिया काफी सरल हो सकेगी। 
बिना दलालों के काम नहीं 
 आरटीओ ऑफिस में सबसे कठिन काम होता है लर्निंग लाइसेंस बनवाना। भले ही दोपहिया वाहन के लाइसेंस की फीस साढ़े 4 सौ रुपये लगती है लेकिन लाइसेंस बनवाने में डेढ़ से दो हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। वहीं सीएससी से भी इतनी ही फीस लगेगी सिर्फ आवेदन के दस रुपये और देने होंगे। आरटीओ ऑफिस में जब तक पैसे नहीं दिये जाते किसी के लाइसेंस भी नहीं बनते। भले ही महिलाओं के लाइसेंस बनाने की फीस नहीं लगती हो लेकिन आरटीओ में इसके लिए भी 5 सौ से हजार रुपये खर्च करने ही पड़ते हैं।
यह परेशानी भी आएगी 
 लाइसेंस बनवाने से पहले टेस्ट देना होता है जिसमें चालक से यातायात से जुड़े नियम और वाहन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, कई बार वाहन चलवाकर भी देखा जाता है। यह काम आरटीओ कर्मचारी की उपस्थिति में होता है। आरटीओ सूत्रों का कहना है कि सीएससी से सभी के लाइसेंस बन तो जायेंगे लेकिन जब यही लोग वाहन लेकर सड़क पर उतरेंगे तो स्थिति खतरनाक भी हो सकती है। 
इनका कहना है
सतना और खरगोन में पायलट प्रोजेक्ट के बाद जल्द ही जबलपुर में सीएससी सेंटर से लर्निंग लाइसेंस बनाये जायेंगे इसके लिये जो फीस तय है वही लगेगी और लोगों को आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सोहेब सिद्दीकी, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सीएससी
 

Created On :   22 July 2021 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story