हाईस्कूल पुरैना से एलईडी स्क्रीन हुई चोरी

LED screen stolen from old high school
हाईस्कूल पुरैना से एलईडी स्क्रीन हुई चोरी
पन्ना हाईस्कूल पुरैना से एलईडी स्क्रीन हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शाहनगर थाना अन्तर्गत हाई स्कूल पुरैना से अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर एलईडी टीव्ही चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अुनसार प्रभारी प्रचार्य ओ.सी. ठाकुर ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि विद्यालय में एलईडी टीव्ही लगी हुई थी जिसकी कीमत लगभग 35 हजार है। अज्ञात चोरो ने ताला तोडकर उक्त एलईडी टीव्ही की चोरी कर ली है। सुबह जब विद्यालय में जाकर देखा तो उक्त एलईडी टीव्ही गायब थी तथा चोर चुराकर ले गयें थें। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। 

Created On :   13 Jun 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story