- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ -
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ -
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ है। महिला सशक्तिकरण को रेखांकित उक्त शिविर का राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से आयोजित किया गया था। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रदीप सिंह ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों की व्यापक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश महिलाएं अपने अधिकारो से वाकिफ नही है। उनके अधिकार उन्हें पता चले विधिक, कानूनी प्रावधान क्या है कैसे निःशुल्क मदद मिलेगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से तहसील स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समितियों के गठन के संबंध में भी उन्होंने जानकारी दी है। महिला सशक्तिकरण जागरूकता शिविर में उपस्थित अधिवक्ता रिसोर्स पर्सन श्री गौरव भारत जैन और सुश्री नगीना खॉन, सुश्री जया जैन ने संवैधानिक अधिकार भरण-पोषण, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, कार्य स्थलों पर यौन उत्पीड़न एवं लैगिंग शोषण के अलावा पास्को अधिनियम, महिलाओं की सम्पत्ति में अधिकार, एसिड अटैक, महिला बंदियों के अधिकार इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई है। शिविर में करीब 60 प्रतिभागी महिलाओं की उपस्थिति में शासन की गाइड लाइन के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग एवं सेनेटाइजेशन करने के उपरांत ही सभागृह में प्रवेश दिया गया है। शिविर में परियोजना अधिकारी श्री अरूण प्रजापति के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा आभार पंचायत इंस्पेक्टर श्रीमती लक्ष्मी नेताम के द्वारा अभिव्यक्त किया गया।
Created On :   16 Oct 2020 3:36 PM IST