- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा उत्कृष्ट बालिका छात्रावास पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा शिविर में प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं पॉक्सो एक्ट घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम व अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य आशीष बोस ने किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों तथा जिला संयोजक आर.के. सतनामी ने विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। शिविर में उपस्थित छात्राओं के कानूनी प्रावधानों से संबंधित प्रश्नों का समाधान भी किया गया। घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के पंपलेट्स भी वितरित किए गए। इस दौरान छात्रावास निरीक्षक शिवदीप भलावी, अधीक्षिका कृष्णा सोनी संबंधित कर्मचारी और छात्रावास की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
Created On :   7 Jun 2022 3:11 PM IST