‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत आमजन की जागरूकता के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Legal literacy camp organized for the awareness of the general public under Azadi Ka Amrit Mahotsav.
‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत आमजन की जागरूकता के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत आमजन की जागरूकता के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क | देवास मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री नेहा परस्ते एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शक्ति रावत द्वारा ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत अर्जुन नगर देवास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री नेहा परस्ते द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारो, घरेलू हिंसा, वृद्धजनों के अधिकार, भरण पोषण अधिनियम, बच्चो को शिक्षा का अधिकार विषयों पर जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शक्ति रावत द्वारा महिलाओं का समाज में अधिकार, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, चाइल्ड लाइन, अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सहायता योजना के साथ ही नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में अध्यक्ष आसरा सामाजिक सेवा संस्था श्रीमती सीमा यादव द्वारा लोगो को वस्त्रदान एवं ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग द्वारा प्रकाशित वित्तीय डायरी पुस्तक एवं नालसा की योजनाओं के पेंपलेटस का वितरण किया गया।

Created On :   21 Oct 2021 9:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story